Ad
डॉल्फ जिगलर का समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप के लिए जगह बनाना ही सबसे हैरान करने वाला था, लेकिन इसमें कोई बुराई भी नहीं थी। हालांकि WWE यूनिवर्स को हैरानी तब होगी अगर जिगलर डीन एम्ब्रोज़ को हराने में कामयाब हो जाते है। निश्चित ही समरस्लैम का यह सबसे बड़ा उलटफेर होगा और यह होना गलत भी नहीं कहा जाएगा। इन दोनों के बीच की कहानी लंबी चलनी चाहिए।
Edited by Staff Editor