रैसलमेनिया के बाद WWE के लिए सबसे बड़ा इवेंट समरस्लैम होता है और इसमें अब एक हफ्ते से कम का वक़्त ही बाकी है। WWE ने इस पे-पर-व्यू में कुछ शानदार मैच रखे हैं और इसके लिए फैंस में काफी उत्सुकता भी हैं। 2016 के ब्रैंड स्पलिट के बाद यह पहला बड़ा पे-पर-व्यू इवेंट है और ब्रैंड स्पलिट की सफलता भी इस पे-पर-व्यू पर निर्भर करेगी। सैथ रॉलिंस और फिन बैलर पहली बार आमने सामने होंगे और वो भी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए, जोकि काफी बड़ा मैच है। ब्रॉक लैसनर भी पहली बार एक दूसरे के खिलाफ रिंग में उतरेंगे। इसके अलावा ब्लू ब्रैंड में WWE चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ और डॉल्फ जिगलर का भी मैच होना है। यह न्यू एरा की शुरुआत है और इसके लिए WWE ने कुछ बदलाव भी करने होंगे। आइये नज़र डालते है समरस्लैम को लेकर आ रही अफवाहों पर 1- जेरि-को क्रिस जेरिको और केविन ओवंस एक ऐसी जोड़ी है, जिसको बनते देखना काफी हैरान करने वाला हैं। लेकिन एंजो और कैस को नफरत को लेकर जेरिको और ओवंस पिछले हफ्ते एक साथ आए और समरस्लैम में इन दोनों का मैच रख दिया गया। हालांकि यह जोड़ी ज्यादा समय तक नहीं चलने वाली। जेरिको और ओवंस जैसे सुपरस्टार्स का किरदार कभी भी एक दूसरे से नहीं मिल सकता और हो सकता है रविवार को यह दोनों आपस में ही भिड़ जाएँ। अगर यह दोनों मैच हार जाते है, तो समरस्लैम के बाद इन दोनों के बीच एक बड़ी दुश्मनी देखने को मिल सकती हैं। 2- क्या रुसेव जीत पाएंगे ? पिछले दो महीने रोमन रेंस के लिए काफी कठिन रहे है और आग में घी का नाम उनका वैलनेस पॉलिसी तोड़ने के कारण सस्पेंड होने ने कर दिया। सस्पेंशन के बाद उन्हें कई बार पिन करकर मैच हारना पड़ा हैं। WWE ने अब उन्हें मिड कार्ड में जगह दी और अब समरस्लैम में उनका सामना होगा रुसेव से, वो भी WWE यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप के लिए। रुसेव के लिए साल 2015 का अंत काफी खराब रहा, लेकिन उन्होंने 2016 की शुरुआत में जोरदार वापसी करी और कलिस्टो से US टाइटल जीत लिया। अब रोमन रेंस उनकी चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर है, तो फैंस को उम्मीद होगी कि वो उनसे यह बेल्ट लेने में कामयाब रहेंगे। रुसेव रविवार को अपनी बेल्ट रिटेन कर लेंगे और उसके बाद वो रेंस के साथ अपनी दुश्मनी को वो आगे बढ़ाएँगे। हालांकि यह दुश्मनी अगर आगे बढ़ी, तो रोमन रेंस निश्चित ही चैम्पियन बनेंगे। 3- जॉन सीना एक बार एजे स्टाइल्स से हारेंगे मनी इन द बैंक में जब एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना को हराया था, तब सारे फैंस काफी हैरान रह गए थे, हालांकि वो मैच वो द क्लब की मदद से जीते थे। फैंस इसलिए हैरान नहीं हुए, क्योंकि स्टाइल्स के पास काबिलियत नहीं थी, बल्कि उनके सामने जॉन सीना थे। जॉन सीना जोकि बहुत कम हारते है और वो भी TNA के पूर्व फेस के खिलाफ हारना, तो उनके लिए बहुत बड़ी बात थी। अब समरस्लैम के लिए इन दोनों का रिमैच रखा गया है और निश्चित ही एजे स्टाइल्स के जीतने की उम्मीद ज्यादा है। अफवाहों की मानें तो जॉन सीना WWE से लंबे समय के लिए ब्रेक लेने वाले है और वो सरवाइवर सीरीज में वापसी कर सकते है। इसी लिए एजे स्टाइल्स के मैच जीतने की उम्मीद है और वो इसके बाद डीन एम्ब्रोज़ से WWE चैंपियनशिप के लिए अपना दावा पेश करेंगे। 4- ब्रे वायट का लैसनर और ऑर्टन का मैच में दखल देना इस साल के समरस्लैम में सबसे बड़ा मैच रैंडी ऑर्टन के बीच ही होगा। WWE ने इन दोनों के बीच होने वाले पहले मुक़ाबले को बड़ा बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। अफवाहों में भी इस मैच के लिए कोई विनर सामने नहीं आया है, कोई लैसनर को विजेता बता रहा है, तो कोई ऑर्टन को। हालांकि ताज़ा अफवाह की माने तो ब्रे वायट इस मैच में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे और लैसनर को यह मैच जिताने में मदद करेंगे, इससे उनकी बैकलैश में उनके और ऑर्टन के बीच होने वाले मैच को अच्छी शुरुआत भी मिलेगी। 5- सैथ रॉलिंस Vs फिन बैलर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फिन बैलर और सैथ रॉलिंस आमने सामने होंगे और इस मैच से ही न्यू एरा की शुरुआत होगी। लेकिन सवाल यह उठता है कि पहला यूनिवर्सल चैम्पियन बनेगा कौन? सैथ रॉलिंस निश्चित ही इस मैच के लिए सबसे बड़े फेवरेट होंगे, जिन्हें सीधे ही मेन इवेंट में जगह मिल गई थी। दूसरी तरफ फिन बैलर पहले फैटल 4वें मैच और बाद में रोमन रेंस को हराकर इस मौके को पाया था। इस मैच में किसी को भी कम नहीं आंका जा सकता। हालांकि समरस्लैम के मेन इवेंट में क्या हो सकता है? अफवाहों की मानें तो इस मैच के बाद रॉलिंस एक बेबीफेस बन जाएंगे और बैलर एक विलन के तौर पर चैंपियनशिप को ले जाएंगे। यह तभी मुमकिन है, जब द क्लब इस मैच में अपना दखल दें और इसी के साथ बैलर क्लब के नए लीडर भी बन जाएंगे। ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन के नए टैग टीम चैम्पियन और बैलर के नए यूनिवर्सल चैम्पियन बनने से रॉ रोस्टर की रेटिंग काफी बढ़ जाएगी।