रैसलमेनिया के बाद WWE के लिए सबसे बड़ा इवेंट समरस्लैम होता है और इसमें अब एक हफ्ते से कम का वक़्त ही बाकी है। WWE ने इस पे-पर-व्यू में कुछ शानदार मैच रखे हैं और इसके लिए फैंस में काफी उत्सुकता भी हैं। 2016 के ब्रैंड स्पलिट के बाद यह पहला बड़ा पे-पर-व्यू इवेंट है और ब्रैंड स्पलिट की सफलता भी इस पे-पर-व्यू पर निर्भर करेगी।
सैथ रॉलिंस और फिन बैलर पहली बार आमने सामने होंगे और वो भी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए, जोकि काफी बड़ा मैच है। ब्रॉक लैसनर भी पहली बार एक दूसरे के खिलाफ रिंग में उतरेंगे। इसके अलावा ब्लू ब्रैंड में WWE चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ और डॉल्फ जिगलर का भी मैच होना है।
यह न्यू एरा की शुरुआत है और इसके लिए WWE ने कुछ बदलाव भी करने होंगे। आइये नज़र डालते है समरस्लैम को लेकर आ रही अफवाहों पर
Published 15 Aug 2016, 17:08 IST