WWE SummerSlam को लेकर सामने आई 5 अफवाहें

5- सैथ रॉलिंस Vs फिन बैलर
rollins_finn.1-1471245293-800

WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फिन बैलर और सैथ रॉलिंस आमने सामने होंगे और इस मैच से ही न्यू एरा की शुरुआत होगी। लेकिन सवाल यह उठता है कि पहला यूनिवर्सल चैम्पियन बनेगा कौन? सैथ रॉलिंस निश्चित ही इस मैच के लिए सबसे बड़े फेवरेट होंगे, जिन्हें सीधे ही मेन इवेंट में जगह मिल गई थी। दूसरी तरफ फिन बैलर पहले फैटल 4वें मैच और बाद में रोमन रेंस को हराकर इस मौके को पाया था। इस मैच में किसी को भी कम नहीं आंका जा सकता। हालांकि समरस्लैम के मेन इवेंट में क्या हो सकता है? अफवाहों की मानें तो इस मैच के बाद रॉलिंस एक बेबीफेस बन जाएंगे और बैलर एक विलन के तौर पर चैंपियनशिप को ले जाएंगे। यह तभी मुमकिन है, जब द क्लब इस मैच में अपना दखल दें और इसी के साथ बैलर क्लब के नए लीडर भी बन जाएंगे। ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन के नए टैग टीम चैम्पियन और बैलर के नए यूनिवर्सल चैम्पियन बनने से रॉ रोस्टर की रेटिंग काफी बढ़ जाएगी।

App download animated image Get the free App now