Ad
जैसा की पहले भी कह गया था हर एक अच्छी चीज का अंत तो होना ही होता हैं। न्यू डे पिछले 360 दिनों से चैम्पियन है और रैसलिंग बिजनेस में यह रिकॉर्ड भी है। लेकिन अब एक नई टैग टीम द क्लब नए टैग टीम चैम्पियन बनने को तैयार है। एजे स्टाइल्स अब रॉ का हिस्सा नहीं है और अब वो क्लब के लीडर भी नहीं है। बिग ई के चोटिल होने के कारण न्यू डे की टैग टीम चैम्पियन का सफर भी खत्म होने वाला है। इसी के साथ न्यू डे के तीनों सदस्य अब मिड कार्ड में लड़ते नज़र आएंगे। कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज भी ज्यादा समय तक टैग टीम चैम्पियन नहीं रहेंगे और वो एंजो और कैस के लिए राह तैयार करेंगे।
Edited by Staff Editor