Ad
निश्चित ही फिन बैलर अच्छे है और डीमन किंग का उनका किरदार भी काफी शानदार है, लेकिन वो हाल ही में NXT से आएँ है और रॉलिंस एक ऐसे विलन है, जिन्हें सब पसंद कर रहे है। WWE को इस स्टोरीलाइन को थोड़ा धीमा करना चाहिए और इन दोनों की प्रतिभा का सही से इस्तेमाल करना चाहिए। कंपनी अभी रॉलिंस को जिताना चाहिए और साल के अंत तक फिन बैलर को चैम्पियन बना देना चाहिए। WWE ने रॉलिंस को अच्छे से बिल्ड अप किया है, जोकि रॉ रोस्टर के सबसे अच्छे सुपरस्टार बने हुए है। उनकी चोट ने उन्हें और भी बेहतर बना दिया है। बैलर के पास अभी और मौके आएंगे और वो निश्चित ही आगे जाकर बहुत बड़े चैम्पियन बनेंगे, इसलिए उन्हें अभी चैम्पियन बनाना अच्छा आइडिया नहीं होगा।
Edited by Staff Editor