Ad
ब्रैंड स्पलिट करने का फ़ैसला अब तक कंपनी के काम आया है और वो फैंस भी इससे काफी उत्साहित है, लेकिन अंत में रैसलिंग की ही बात है। इस पे-पर-व्यू में जितने भी मैच होंगे, उन्हें अच्छा करना होगा और हर एक विनर के लिए कोई न कोई स्टोरी जरूर होनी चाहिए। मैकमैहन फैमिली को इस मौको को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। अगर सब कुछ प्लैन के हिसाब से हुआ तो यह इवेंट इस साल का सबसे सफल पे-पर-व्यू होगा। निश्चित ही हमें कुछ सरप्राइज़ देखने को मिलेंगे और यह रॉ और स्मैकडाउन लाइव में देखने को भी मिलेगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो यह कंपनी के लिए काफी नुकसानदायक होगा। लेखक- डीएम लेविन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor