समरस्लैम को अगर WWE का दूसरा सबसे बड़ा पे-पर-व्यू कहा जाता है, तो उसे इसी तरह का शो भी दिखाना होगा। ब्रैंड स्पलिट के बाद यह पहला बड़ा इवेंट है और इससे सबको काफी उम्मीदे भी हैं।
इस पे-पर-व्यू में कुछ न कुछ तो हैरान करने वाला होगा ही, खासकर मिक फोली और स्टेफनी मैकमैहन के बीच लड़ाई भी देखने को मिल सकती है।
अगर मैकमैहन फैमिली सबों न्यू रेवोलुशन के साथ जोड़ना चाहती है, तो उन्हें ऐसा शो भी दिखाना होगा। बैटलग्राउंड पे-पर-व्यू शानदार इवेंट साबित हुआ, तो उसकी तुलना में समरस्लैम में उससे बेहतर शो दिखाना होगा, अगर अच्छा नहीं हुआ तो इससे सबको काफी निराशा होगी।
आइये नज़र डालते है उन 5 चीजों पर, जो समरस्लैम में होनी चाहिए।
Published 18 Aug 2016, 13:34 IST