इस शनिवार और रविवार स्पोट्स फैंस के लिए बहुत खास है, पहले शनिवार को UFC में नेट डियाज़ का सामना होगा कॉनर मैकग्रेगर से और उसके अगले दिन होगा WWE का पे पर व्यू समरस्लैम। इस साल पे-पर-व्यू में 11 मैच रखे गए हैं।
दो ब्रैंड के आ जाने से WWE ने इस साल इतने ज्यादा मैच रखे गए है, लेकिन इस साल फैंस के लिए उत्सुकता की कोई कमी नहीं होगी। इस शो से WWE को काफी उम्मीदे भी है। आइये नजर डालते इस पीपीवी में होने वाले मैच और उनके परिणामों के विश्लेषण पर।
1- बैकी लिंच, नाओमी और कारमैला Vs एलेक्सा ब्लिस, इवा मैरी और नटालिया
इस मैच को रखने का मतलब समझ में नहीं आया। WWE ने स्मैकडाउन से सारी डीवाज़ को एक ही मैच में जगह देदी, लेकिन इससे किसी को भी कोई फायदा नहीं होगा। लेकिन इस मैच के दूसरे अपने कारण है, जैसे फैंस यह देखना चाहेंगे कि इवा मैरी रिंग में कैसे लड़ती है, क्योंकि अब तक वो सिर्फ अपने मैच से भागती ही आई है।
इस मैच में बेबीफेस की पकड़ मजबूत रहेगी, लेकिन सबकी नज़रें तो इवा पर ही रहेगी।परिणाम - कारमैला, बैकी लिंच और नाओमी की जीत