WWE समरस्लैम से हमे जैसी उम्मीद थी, यह बिल्कुल वैसा ही निकला। मैच कार्ड इतने अच्छे थे की अगर WWE ऐसे मैच न देती थी बहुत बड़ा गुनाह करती। लेकिन वें आने वायदे पर कायम रहे और सभी दर्शकों को खुश किया। प्री शो में सिजेरो और शेमस की भिड़ंत से लेकर मेनइवेंट में ब्रोक लैसनर की TKO से जीत तक, इस बार के समरस्लैम को कामयाब करवाने के लिए WWE ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
इतना ही नहीं नेविल में अभी भी वो बात है और दर्शक उन्हें पसंद करते हैं, खासकर उनकी उड़नेवाली प्रतिभा को। सबसे अच्छी बात ये है कि जबतक उनके पास JBL, मौरो रौनालो और कोरी ग्रेव्स जैसे कमेंटेटर है, शो यादगार बनता रहेगा।
ये रही समरस्लैम 2016 की 5 मुख्य बातें:
Published 23 Aug 2016, 14:40 IST