WWE समरस्लैम 2016: 5 मुख्य बातें

#4 रोमन रेन्स की वापसी
reignsboo230-1471844021-800

काफी समय से WWE को रोमन रेन्स की बुकिंग को लेकर समस्या थी। दो साल के बाद WWE ने दर्शकों को वो रोमन रेन्स दिया, जिसकी वें मांग कर रहे थे। लेकिन यहाँ पर वें दो साल से लेट हो गए। लेकिन कोई नहीं, देर आएं दुरुस्त आए। रोमन रेन्स और रुसेव के बीच का मैच शुरू ही नहीं हुआ, क्योंकि मैच के पहले ही रुसेव ने रोमन पर हमला कर दिया। इस के बाद हमें रोमन का बुरा रूप देखने मिला। ऐसा रूप हमने पहले देखा था, जब वें ट्रिपल एच से भिड़ते थे। रोमन का ये रूप प्रभावशाली दिखा और इसे काफी पहले आजमाना चाहिए था। देखनेवाली बात है कि केवल एक दफा हुआ, या फिर रोमन के किरदार बदलाव की ओर इशारा था। लेकिन WWE को रोमन की बुकिंग इसी आक्रमकता से करनी चाहिए, जैसे कल रात की थी। उन्हें अच्छा मिडकार्ड पुश मिल जाएगा अगर एक बार दर्शक उन्हें पसंद करने लगे तो। हील बनने के बाद US ख़िताब जीतकर उनके लिए कई फियड्स के रास्ते बन जाएंगे। चाहे हील हो या फेस हो केविन ओवन्स के साथ उनका फिउड देखने लायक होगा।

App download animated image Get the free App now