Ad
प्री शो में नेविल ने अपनी काबिलियत दिखाई, तो वहीँ महिलाओं ने शो में अपना जादू बिखेरा। खासकर शार्लेट और शाशा बैंक्स ने मिलकर बार्कलेज स्टेडियम में अपने प्रदर्शन का जादू बिखेरा। पिछले बार के उल्ट इस बार उन्होंने अपने प्रदर्शन से पूरा शो अपने नाम किया, जिस तरह जेफ़ हार्डी किया करते थे। हालांकि शो में कई असरदार परफॉरमेंस भी थे, लेकिन महिलाओं का प्रदर्शन सभी दर्शकों की ध्यान में है। खासकर वो मूव जब शार्लेट ने सेकंड रूप से रेजर एज किया, जिसका जवाब शाशा ने हरिकेन से दिया। हालांकि शाशा यहाँ पर जीतने में सफल नहीं हुई, लेकिन दोनी महिलाओं ने ये दिखा दिया की वें किसी से कम नहीं हैं। मैंने जीतने महिलाओं के मुकाबले देखे हैं, उनमें से ये सबसे अच्छा था।
Edited by Staff Editor