WWE समरस्लैम 2017 में अब बस चंद दिन का ही समय बाकी रह गया है और ऐसे में यह बिल्कुल सही समय है कि हम कार्ड पर होने वाले मैचों के बारें में बात करें। आज हम समरस्लैम पर जॉन सीना और बैरन कॉर्बिन के बीच होने वाले सिंगल्स मैच की बात करेंगे। जॉन सीना के साथ बैरन कॉर्बिन को बुक किए जाने की सबसे बड़ी वजह जॉन सीना का शेड्यूल है, जो एक पार्ट टाइमर की तरह है। इससे पहले दोनों ही सुपरस्टार नाकामुरा से हार चुके हैं, जहां सीना को नाकामुरा ने हराकर जिंदर महल के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच में शामिल हो गए हैं तो वही सीना, बैरन कॉर्बिन के साथ समरस्लैम पर एक सिंगल्स मैच के लिए शामिल हैं। आइए उन 5 संभावित तरीको पर नज़र डालते हैं जिससे समरस्लैम पर जॉन सीना और बैरिन कॉर्बिन के बीच मैच खत्म हो सकता है।
जॉन सीना को एकतरफा मैच में हराएं कॉर्बिन
समरस्लैम पर होने वाले सीना और कॉर्बिन के बीच मैच का अंत इस संभावित तरीके से हो सकता है कि कॉर्बिन सीना को बुरी तरह मारें।इससे पहले आपको बता दें कि कॉर्बिन इतिहास के तीसरे ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जो मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैश नहीं कर पाए। हमें लगता है कि इस मैच के लिए समरस्लैम से अच्छी जगह नहीं हो सकती थी और 16 बार के चैंपियन सीना को हराने के लिए बैरन कॉर्बिन के पास उनको नीचा दिखाने के लिए इसे अच्छा मौका नहीं मिलेगा।
बैरन कॉर्बिन की साफ जीत
जॉन सीना ने एक बार कहा था कि भविष्य में रैसलरों को बड़ा बनने के लिए उनके माध्यम से जाना होगा, जो लोग भविष्य में बड़े रैसलर बनना चाहते हैं उन्हें सीना के ऊपर जीत हासिल करनी होगी, लेकिन इसके अलावा मेन इवेंटर्स को एक लंबा रास्ता तय करना होगा। आप देखें कि केविन ओवंस, एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज़ क्या कर रहे हैं, वह आज महत्वपूर्ण रैसलर बन चुके है, जिन्होंने सीना को हराकर अपना विस्तार किया, ऐसे में हम बैरन कॉर्बिन की सीना पर एक साफ जीत की उम्मीद कर सकते हैं।
सीना की जीत
द रॉक के खिलाफ दो मैचों के अलावा फैंस को लगता है कि सीना सभी को हरा देंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि 16 बार के चैंपियन सीना को अंडरडॉग के रुप में दिखाया जा रहा है। कई फैंस सीना की हार से शायद खुश न हो, ऐसे में हम उम्मीद कर सकते है कि सीना एक बार फिर से जीत हासिल करेंगे। सीना ने WWE में खेले गए मुकाबलों में 77.41 प्रतिशत मैचों में जीत हासिल की है।
खराब फैसले के साथ बैरन कॉर्बिन की जीत
हम जानते हैं एक हील का काम है धोखा देना, वह जीत के लिए झूठी बातें और बेकार बातें करते हैं। बैरन कॉर्बिन एक ऐसे ही व्यक्तिव वाले रैसलर है जो कभी नियमों के अनुसार नहीं खेलते हैं। हमें लगता है कि समरस्लैम पर सीना के साथ होने वाले मैच में वह एक हील के रुप में कुछ न कुछ धोखे से ऐसे करेंगे की एक खराब फैसले के बाद उनकी जीत हो जाएगी।
कॉर्बिन डिस्क्वालीफिकेशन के उद्देश्य से आएंगे
कॉर्बिन ने स्मैकडाउन लाइव पर कहा था कि उन्हें समरस्लैम पर सीना के साथ मैच की कोई जरुरत नहीं है। उन्होंने खास तौर पर यह कहा था कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन कुछ भी नहीं हैं। वह उन्हें कुछ भी ऑफर नहीं कर सकते हैं। हमें लगता है कि इस मैच में कॉर्बिन सीना की एंट्री करते समय ही उनपर बुरी तरह से हमला कर दें और स्मैकडाउन लाइव से उन्हें पैक्ड कर दें। यह अटैक ऐसा होना चाहिए कि WWE यूनिवर्स इस याद रखें। लेखक: मैथ्यू अबूवा, अनुवादक: अंकित कुमार