सीना की जीत
द रॉक के खिलाफ दो मैचों के अलावा फैंस को लगता है कि सीना सभी को हरा देंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि 16 बार के चैंपियन सीना को अंडरडॉग के रुप में दिखाया जा रहा है। कई फैंस सीना की हार से शायद खुश न हो, ऐसे में हम उम्मीद कर सकते है कि सीना एक बार फिर से जीत हासिल करेंगे। सीना ने WWE में खेले गए मुकाबलों में 77.41 प्रतिशत मैचों में जीत हासिल की है।
Edited by Staff Editor