कॉर्बिन डिस्क्वालीफिकेशन के उद्देश्य से आएंगे
कॉर्बिन ने स्मैकडाउन लाइव पर कहा था कि उन्हें समरस्लैम पर सीना के साथ मैच की कोई जरुरत नहीं है। उन्होंने खास तौर पर यह कहा था कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन कुछ भी नहीं हैं। वह उन्हें कुछ भी ऑफर नहीं कर सकते हैं। हमें लगता है कि इस मैच में कॉर्बिन सीना की एंट्री करते समय ही उनपर बुरी तरह से हमला कर दें और स्मैकडाउन लाइव से उन्हें पैक्ड कर दें। यह अटैक ऐसा होना चाहिए कि WWE यूनिवर्स इस याद रखें। लेखक: मैथ्यू अबूवा, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor