WWE के एक और पीपीवी समरस्लैम 2017 का समय का काफी पास आ चुका है और इसके साथ ही समय आ गया है कि अब इस पीपीवी के तमाम पहलूओंं पर नज़र डालें। समरस्लैम पीपीवी 2017 पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला मैच सबसे ज्यादा चर्चा में है।
जोन जोन्स के दखल से लैसनर की हार
समोआ जो कोकिना क्लच का इस्तेमाल करते हुए रोमन रेंस को बाहर कर देंगे
समोआ जो रोस्टर पर धीरे-धीरे एक प्रमुख रैसलर के रुप में बनते जा रहे हैं, ऐसी संभावना है कि वह फैटल 4 वे मैच में WWE के द्वारा हैंंड़ीकैप्ड होने की बजाय बस्टर फ़िनिशर का इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा वह समोआ कोकिना क्लच मूव का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह काफी मुश्किल है कि विंस समोआ को लैसनर या फिर स्ट्रोमैन को बाहर करने के लिए समोआ को इजाजत दें, इसको देखते हुए हम कह सकते हैं कि वह कोकिना क्लच का इस्तेमाल रोमन रेंस के खिलाफ कर सकते हैं।
रोमन रेंस स्पीयर का इस्तेमाल कर समोआ जो को पिन कर दें
जैसा कि इसकी काफी ही उम्मीद है कि ब्रॉक लैसनर या स्ट्रोमैन को समोआ जो के साथ रखा जाए, इसको देखते हुए रोमन रेंस उनके लिए ज्यादा फिट हो सकते हैं। रोमन रेस के द्वारा स्ट्रोमैन को पिन करने का कोई तुक नहीं बनता हैं। हमें लगता है फैंस यह देखना काफी पंसद करेंगे कि रोमन रेंस समोआ को स्पीयर के द्वारा पिन कर दें, और इस चीज को करने का तुक भी बनता हैं, लेकिन अगर यह समोआ के ऊपर न होकर स्ट्रोमैन या लैसनर पर हो तो शायद इसका मजा किरकरा हो सकता है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो को या फिर रोमन रेंस को पिन करें
जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि ब्रॉक लैसनर को कोई भी छू नहीं सकता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह WWE यूनिवर्सल चैंपियन जीतते या फिर हारते हैं, वह किसी के भी लिए पिन नहीं हो सकते हैं। अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन समरस्लैम पर नए चैंपियन के रुप में बाहर आते हैं तो उन्हें निश्चित रुप से समोआ जो या फिर रोमन रेंस को पिन करना होगा।
ब्रॉक लैसनर WWE यूनिवर्सल टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव कर लेंगे
दिन के खत्म होने पर अगर समरस्लैम 2017 पर लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन के रुप में एक बार फिर से बाहर आते है तो यह काफी शानदार होगा, और भी खास तौर पर इसलिए कि जब इस हार के बाद उनके WWE छोड़ने की बातें चल रही हो। लैसनर ने कंपनी में खुद को साबित किया है और हमें लगता है कि रैसलमेनिया 34 तक यूनिवर्सल चैंपियन के रुप में वह सबसे बेस्ट सुपरस्टार हैं। हमें इस मैच में लैसनर द्वारा किसी एक सुपरस्टार पर F5 देखने को मिल सकता है। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार