5 संभावित तरीके जिनसे SummerSlam में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता है

bee8b-1502620346

WWE के एक और पीपीवी समरस्लैम 2017 का समय का काफी पास आ चुका है और इसके साथ ही समय आ गया है कि अब इस पीपीवी के तमाम पहलूओंं पर नज़र डालें। समरस्लैम पीपीवी 2017 पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला मैच सबसे ज्यादा चर्चा में है।

आपको बता दें कि यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर एक बार फिर WWE के पीपीवी में नज़र आएंगे, जहां वह एक फैंटल 4 वे मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस और समोआ जो के खिलाफ अपने खिताब का बचाव करते देखे जाएंगे।
WWE समरस्लैम 2017 का आयोजन 20 अगस्त को ब्रुकलिन में होगा। वैसे तो समरस्लैम पर होने वाले फैटल 4 वे मैच में कुछ भी हो सकता है, लेकिन हमें लगता है कि इन 5 संभावित से तरीके से फैटल 4 वे मैच खत्म हो सकता है।

जोन जोन्स के दखल से लैसनर की हार

अगर आप UFC को लगातार फॉलो कर रहे हैं तो शायद आपको पता होगा कि जोन जोन्स वापसी करते हुए कॉर्मियर को हराकर नए UFC लाइट हैवीवेट चैंपियन बने, और इसके तुरंत बाद ही उन्होंने लैसनर को सुपर फाइट के लिए चुनौती दी। हमें लगता है कि जोन जोन्स WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाल मैच में दखल दे सकते हैं और लैसनर की हार का कारण बन सकते हैं और इसके बाद दोनों के बीच UFC पर सुपर फाइट के लिए बिल्डअप देखने को मिल सकता है।

समोआ जो कोकिना क्लच का इस्तेमाल करते हुए रोमन रेंस को बाहर कर देंगे

237_RAW_08072017cm_3018--de8d6e5d4af454d09ff9900651e76d47

समोआ जो रोस्टर पर धीरे-धीरे एक प्रमुख रैसलर के रुप में बनते जा रहे हैं, ऐसी संभावना है कि वह फैटल 4 वे मैच में WWE के द्वारा हैंंड़ीकैप्ड होने की बजाय बस्टर फ़िनिशर का इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा वह समोआ कोकिना क्लच मूव का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह काफी मुश्किल है कि विंस समोआ को लैसनर या फिर स्ट्रोमैन को बाहर करने के लिए समोआ को इजाजत दें, इसको देखते हुए हम कह सकते हैं कि वह कोकिना क्लच का इस्तेमाल रोमन रेंस के खिलाफ कर सकते हैं।

रोमन रेंस स्पीयर का इस्तेमाल कर समोआ जो को पिन कर दें

620a1-1502620246-800

जैसा कि इसकी काफी ही उम्मीद है कि ब्रॉक लैसनर या स्ट्रोमैन को समोआ जो के साथ रखा जाए, इसको देखते हुए रोमन रेंस उनके लिए ज्यादा फिट हो सकते हैं। रोमन रेस के द्वारा स्ट्रोमैन को पिन करने का कोई तुक नहीं बनता हैं। हमें लगता है फैंस यह देखना काफी पंसद करेंगे कि रोमन रेंस समोआ को स्पीयर के द्वारा पिन कर दें, और इस चीज को करने का तुक भी बनता हैं, लेकिन अगर यह समोआ के ऊपर न होकर स्ट्रोमैन या लैसनर पर हो तो शायद इसका मजा किरकरा हो सकता है।

ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो को या फिर रोमन रेंस को पिन करें

a0b32-1502620203-800

जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि ब्रॉक लैसनर को कोई भी छू नहीं सकता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह WWE यूनिवर्सल चैंपियन जीतते या फिर हारते हैं, वह किसी के भी लिए पिन नहीं हो सकते हैं। अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन समरस्लैम पर नए चैंपियन के रुप में बाहर आते हैं तो उन्हें निश्चित रुप से समोआ जो या फिर रोमन रेंस को पिन करना होगा।

ब्रॉक लैसनर WWE यूनिवर्सल टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव कर लेंगे

lesnar-1491499204-800

दिन के खत्म होने पर अगर समरस्लैम 2017 पर लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन के रुप में एक बार फिर से बाहर आते है तो यह काफी शानदार होगा, और भी खास तौर पर इसलिए कि जब इस हार के बाद उनके WWE छोड़ने की बातें चल रही हो। लैसनर ने कंपनी में खुद को साबित किया है और हमें लगता है कि रैसलमेनिया 34 तक यूनिवर्सल चैंपियन के रुप में वह सबसे बेस्ट सुपरस्टार हैं। हमें इस मैच में लैसनर द्वारा किसी एक सुपरस्टार पर F5 देखने को मिल सकता है। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications