ब्रॉक लैसनर WWE यूनिवर्सल टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव कर लेंगे
Ad
दिन के खत्म होने पर अगर समरस्लैम 2017 पर लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन के रुप में एक बार फिर से बाहर आते है तो यह काफी शानदार होगा, और भी खास तौर पर इसलिए कि जब इस हार के बाद उनके WWE छोड़ने की बातें चल रही हो। लैसनर ने कंपनी में खुद को साबित किया है और हमें लगता है कि रैसलमेनिया 34 तक यूनिवर्सल चैंपियन के रुप में वह सबसे बेस्ट सुपरस्टार हैं। हमें इस मैच में लैसनर द्वारा किसी एक सुपरस्टार पर F5 देखने को मिल सकता है। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor