WWE समरस्लैम को शुरु होने में सिर्फ कुछ ही घंटों का समय रह गया है लेकिन इसको लेकर काफी समय से तरह-तरह की बातें और अफवाहें सामने आती रही हैं। प्री शो के 3 मैचों को मिलाकर समरस्लैम के लिए कुल 13 मैचों का एलान किया गया है। पॉल हेमन पहले ही एलान कर चुके हैं कि अगर ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार गए तो लैसनर और पॉल हेमन WWE छोड़कर चले जाएंगे। इसके अलावा भी कई सारे अफवाहों इन दिनों फैंस के बीच छाई हुई हैं, आइए एक-एक करके इन पर नजर डालते हैं:
जॉन सीना के मैच के लिए बैला बहनें रिंग साइड मौजूद रहेंगी
जॉन सीना और बैरन कॉर्बिन के बीच होने वाले मैच को लेकर ज्यादा फैंस उत्साहित नहीं होंगी। सीना की वजह से कॉर्बिन का MITB कैश इन फेल हो गया था। उसके बाद बैरन और निकी बैला के बीच ट्विटर पर कहासुनी हुई थी। उसके बाद निकी ने मैच के दौरान मौजूद रहने के संकेत दिए। बैला कल समरस्लैम के दौरान न्यूयॉर्क में ही रहेंगी। अगर दोनों शो में आती हैं तो रैसलमेनिया 32 के बाद पहली मौका होगा जब दोनों बहने एक साथ शो में आएंगी।
डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस टैग टीम चैंपियन बनेंगे
कई हफ्तों के ड्रामे के बाद आखिरकार डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस एक साथ आ गए हैं और समरस्लैम में द शील्ड के सदस्यों का सामना रॉ टैग टीम चैंपियन शेमस और सिजेरो के साथ होगा। समरस्लैम में डीन और सैथ टैग टीम चैंपियन बनकर बाहर आ सकते हैं। इसके पीछे की बड़ी वजह है कि शेमस एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे।
नाकामुरा बनेंगे WWE चैंपियन
पहले साल के NXT टेकओवर में शिंस्के नाकामुरा NXT चैंपियन बने थे। अब सामने आ रही अफवाहों की मानें तो नाकामुरा एक बार फिर से ब्रुकलिन में WWE के चैंपियन बन सकते हैं। सट्टाबाजार के भाव के मुताबिक, जिंदर महल के खिलाफ नाकामुरा को WWE चैंपियनशिप जीतने के फेवरेट माने जा रहे हैं। WWE को जिंदर महल में काफी भरोसा है, ऐसे में उनका टाइटल गंवाना भी आसान फैसला नहीं होगा।
समरस्लैम इतिहास का तीसरा MITB कैश इन
इस बात की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है कि कार्मेला अपने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैश इन कर सकती हैं। स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी अपना खिताब नटालिया के खिलाफ डिफेंड करती हुई नजर आएंगी। एक दिग्गज रैसलर नटालिया को कई सालों से कोई भी बड़ा पुश नहीं मिला है। बैकी लिंच और शार्लेट जैसी बड़ी स्टार होने के बावजूद WWE द्वारा नटालिया को नंबर 1 कंटैंडर बनाने की पीछे की वजह हो सकती है कि नटालिया चैंपियन बन जाएंगी और कार्मेला MITB ब्रीफकेस कैश इन कर नई चैंपियन बनेंगी।
द अंडरटेकर समरस्लैम में वापसी करेंगी
हाल ही में द अंडरटेकर की फोटो सामने आई थी जिसमें वो एयरप्लेन में न्यूयॉर्क जाते हुए दिखाई दे रहे थे। उसके बाद तो मानों अफवाहों का जबरदस्त दौर शुरु हो गया, तब से माना जा रहा है कि WWE समरस्लैम में द अंडरटेकर वापसी कर रोमन रेंस पर अटैक कर सकते हैं। WWE लैजेंड जिम रॉस का भी मानना है कि अभी द अंडरटेकर रिटायर नहीं हुए हैं और वो दोबारा रिंग में नजर आ सकते हैं।