द अंडरटेकर समरस्लैम में वापसी करेंगी
Ad
हाल ही में द अंडरटेकर की फोटो सामने आई थी जिसमें वो एयरप्लेन में न्यूयॉर्क जाते हुए दिखाई दे रहे थे। उसके बाद तो मानों अफवाहों का जबरदस्त दौर शुरु हो गया, तब से माना जा रहा है कि WWE समरस्लैम में द अंडरटेकर वापसी कर रोमन रेंस पर अटैक कर सकते हैं। WWE लैजेंड जिम रॉस का भी मानना है कि अभी द अंडरटेकर रिटायर नहीं हुए हैं और वो दोबारा रिंग में नजर आ सकते हैं।
Edited by Staff Editor