WWE समरस्लैम में अब सिर्फ कुछ घंटो का वक्त बचा है लेकिन उसे पहले सट्टा बजार में बैटिंग्स ऑड्स लगनी शुरु हो गई है। फिलहाल ब्रॉक लैसनर को फेटल 4वे मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। जबकि सट्टे बाजार के मुताबिक WWE चैंपियनशिप मैच में शिंस्के नाकामुरा की जीत होगी। वहीं यूएस टाइटल मैच के लिए एजे स्टाइल्स को जीत का दावेदार माना जा रहा है,दूसरी ओर रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो रही है। बैटिंग्स ऑड्स से एक तस्वीर साफ हो जाती है कि मैच में जीत किस सुपरस्टार की होगी, चलिए एक नजर डालते है WWE समरस्लैन पीपीवी के सट्टा बाजार पर- WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच ब्रॉक लैसनर-355 vs समोआ जो+275 vs रोमन रेंस +700 vs ब्रॉन स्ट्रोमैन+1000 WWE चैंपियनशिप जिंदर महल+250 vs शिंस्के नाकामुरा-400 रॉ विमेंस चैंपियनशिप एलेक्ला ब्लिस-125 vs शासा बैंक्स -112 स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप नेओमी-250 vs नटालिया+175 (कार्मेला +150 मनी इन द बैंक कैश करवाने पर ) यूएस चैंपियनशिप मैच एजे स्टाइल्स -500 vs केविन ओवंस+300 रॉ टैग टीम चैंपियमशिपन सिजेरो और शेमस+300 vs डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस -500 स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप द उसोज+120 vs द न्यू डे-176 WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप अकिरा टोजावा- 125 vs नेविल-112 जॉन सीना 167 vs बैरन कॉर्बिन +120. रैंडी ऑर्टन +110 vs रुसेव -155 फिन बैलर -770 vs ब्रे वायट +400. बिग शो +400 vs बिग कैस -770. द हार्डी बॉयज और जेसन जॉर्डन +100 vs द मिज़टूराज -139 हालांकि ये WWE है जहां कुछ भी हो सकता है। देखा जाए तो सबसे ज्यादा निगाहें फेटल 4वे मैच पर होगी क्योंकि उसमें रैसलिंग के दिग्गज शामिल होंगे। देखना दिलचस्प होता है इन आंकड़ों के हिसाब से नतीजा आता है या कुछ और देखने को मिलता है।