WWE समरस्लैम में अब सिर्फ कुछ घंटो का वक्त बचा है लेकिन उसे पहले सट्टा बजार में बैटिंग्स ऑड्स लगनी शुरु हो गई है। फिलहाल ब्रॉक लैसनर को फेटल 4वे मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। जबकि सट्टे बाजार के मुताबिक WWE चैंपियनशिप मैच में शिंस्के नाकामुरा की जीत होगी। वहीं यूएस टाइटल मैच के लिए एजे स्टाइल्स को जीत का दावेदार माना जा रहा है,दूसरी ओर रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो रही है। बैटिंग्स ऑड्स से एक तस्वीर साफ हो जाती है कि मैच में जीत किस सुपरस्टार की होगी, चलिए एक नजर डालते है WWE समरस्लैन पीपीवी के सट्टा बाजार पर- WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच ब्रॉक लैसनर-320 vs समोआ जो+375 vs रोमन रेंस +1500 vs ब्रॉन स्ट्रोमैन+1100 WWE चैंपियनशिप जिंदर महल+700 vs शिंस्के नाकामुरा-1500 रॉ विमेंस चैंपियनशिप एलेक्ला ब्लिस-260 vs शासा बैंक्स +180 स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप नेओमी-930vs नटालिया+510 (कार्मेला +150 मनी इन द बैंक कैश करवाने पर ) यूएस चैंपियनशिप मैच एजे स्टाइल्स -400 vs केविन ओवंस+280 रॉ टैग टीम चैंपियमशिपन सिजेरो और शेमस+135 vs डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस -175 स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप द उसोज+500vs द न्यू डे-900 WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप अकिरा टोजावा- 425 vs नेविल+305 जॉन सीना 100vs बैरन कॉर्बिन -190. रैंडी ऑर्टन +500 vs रुसेव -900 फिन बैलर -555vs ब्रे वायट +365. बिग शो +140vs बिग कैस -180. द हार्डी बॉयज और जेसन जॉर्डन -285 vs द मिज़टूराज +205 आपको बता दें कि समरस्लैम पीपीवी में कुल मिलकर 8 चैंपियनशिप मैच देखने क मिलने वाले हैं और अनुमान के मुताबिक ज्यादातर चैंपियंस अपने टाइटल को आसानी से डिफेंड कर लेंगे। हालांकि ये WWE है जहां कुछ भी हो सकता है। देखा जाए तो सबसे ज्यादा निगाहें फेटल 4वे मैच पर होगी क्योंकि उसमें रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रॉक लैसनर और समोआ जो जैसे रैसलिंग के बड़े स्टार्स शामिल होंगे। इसके अलावा भारतीय मूल के WWE चैंपियन जिंदर महल पर भी सबकी नजरें होंगी कि वो किस तरह से शिंस्के नाकामुरा से भिड़ते हैं, क्योंकि उनके ऊपर अब बैरन कॉर्बिन का दबाव नहीं होने वाला है।