WWE SummerSlam 2017: सबसे बड़े विनर्स और लूज़र्स

20-57-57-04945-1503282509-500

WWE समरस्लैम 2017 शुरू से लेकर मुख्य इवेंट तक दिलचस्प शो रहा। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर, समोआ जो, रोमन रेन्स और ब्रॉन स्ट्रोमन के बीच हुआ फैटल 4 वे मैच, शो का सबसे अच्छा मैच साबित हुआ और उसने अकेले पे पर व्यू को ऊंचे स्तर तक पहुंचा दिया। जिस तरह से इस मैच की बुकिंग हुई और रैसलर्स ने जैसा काम किया उसने सभी को खुश कर दिया। लेकिन कुछ मैच की बुकिंग ऐसी थी जिसमें रैसलर्स को नुकसान हुआ। भले ही उन रैसलर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया हो लेकिन जिस तरह से उनके मैच का अंत हुआ उससे सभी को निराशा हुई होगी। स्मैकडाउन लाइव की ओर से ये ज्यादा खराब मैच देखने मिले। ऐसा नहीं है कि स्मैकडाउन लाइव के रैसलर्स ने खराब प्रदर्शन किया, दरअसल उनके मैच के नतीजों ने सभी को निराश किया। वहीं मंडे नाइट रॉ की बुकिंग ज्यादा अच्छी रही और उसके मैच में सभी को मजा आया। मैच की बुकिंग के बाद हमे हैरान करने वाले नतीजे मिले जिसके आधार पर हमने विनर्स और लूज़र्स कि सूची तैयार की है। ये रहे समरस्लैम 2017 के सबसे बड़े विनर्स और लूज़र्स:


लूज़र #4 एंजो अमोरे

इसे लेकर मैं बिल्कुल भी नाराज नहीं हूँ। एंजो अमोरे खुद अपनी बेइज्जती करवाते हैं और समरस्लैम पर भी बिग कैस और बिग शो के मैच में हमे यही देखने मिला। एंजो मैच के दौरान ऊपर शार्क केज में लटके हुए थे। मैच के अधिकतर समय एंजो ऊपर से बकवास करते रहे और फिर अपने कपड़े उतारकर केवल बॉक्सर्स में केज से बाहर निकले और रिंग में उतर गए जहां उन्हें बिग कैस की लात पड़ी और एंजो नीचे चित पड़ गए। वीकली शो में भी एंजो का यही हाल होता आया है।

विनर #4 एजे स्टाइल्स

20-58-08-c59ef-1503280781-500

यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए केविन ओवन्स ने एजे स्टाइल्स को चुनौती दी और इस मैच में शेन मैकमैहन विशेष रेफरी बने। शेन के आने से ऐसा लगा कहीं वो मैच में कोई प्रभाव न डाल दें, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। द फिनॉमिनल वन पूरे मैच में फिनॉमिनल दिखाई दिए। केविन ओवन्स ने भी अच्छा काम किया लेकिन एजे स्टाइल्स ने अंत मे साबित कर दिखाया कि वो सबसे अच्छे रैसलर हैं। रॉस्टर के मौजूदा रैसलर्स की तुलना में स्टाइल्स सबसे अच्छे हैं और रिंग में उतरते ही उन्होंने जादू बिखेर दिया।

लूज़र #3 रुसेव

20-58-27-c9864-1503274176-500

मुझे समझ नहीं आ रहा कि रूसेव की ऐसी बुकिंग क्यों कि जा रही है। क्या उन्होंने बैकस्टेज किसी को नाराज कर दिया है? एक समय पर वो ख़िताब के प्रबल दावेदार थे, तो वहीं समरस्लैम पर वो केवल 30 सेकेण्ड्स में हार गए। इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। आगे से उन्हें गंभीरता से लेने में दिक्कत होगी। मैच के पहले रैंडी ऑर्टन के हाथों पड़ी मार समझ आती है लेकिन फिर मैच में RKO से इतने आसानी से हारना थोड़ा अजीब है। उम्मीद है उनके साथ आगे कुछ अच्छा हो।

विनर #3 द उसोज़

20-58-52-d7a61-1503282426-500

किकऑफ शो से कइयों के दिल ज़रूर टूटे होंगे, जिसके बाद उनका खराब प्रदर्शन दिख कर सामने आया। लेकिन WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के द उसोज़ और द न्यू डे के बीच हुए मैच में ऐसा कुछ नहीं हुआ। दोनों टीमें मजबूत दिखाई दे रही थी और ख़िताब जीतने के लिए जिमी और जे को संघर्ष करना पड़ा। ये मैच स्मैकडाउन डिवीज़न में हुए कुछ अच्छे मैचेस में से एक थी। हालांकि ये अंडरकार्ड मैच था।

लूज़र #2 बैरन कॉर्बिन

20-59-11-96a35-1503282456-500

5 दिन के अंदर अंदर बैरन कॉर्बिन, मिस्टर मनी इन द बैंक और भविष्य के WWE चैंपियन से एक मजाक बनकर रह गए हैं। समरस्लैम 2017 पर जॉन सीना के खिलाफ उनकी हार हुई। ऐसा लग रहा है ट्विटर पर उनका खराब व्यवहार उन्हें अब तकलीफ दे रहा है। पूरे मैच के समय ऐसा लगा सीना मज़ाक कर रहे हैं और अंत मे एटीट्यूड एडजस्टमेंट से उन्होंने कॉर्बिन पर एक आसान जीत हासिल की। जिन्हें लग रहा है कि ये भी स्टोरीलाइन का हिस्सा है तो वो गलत हैं।

विनर #2 डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स

20-59-27-0e45d-1503284492-500

WWE शील्ड के रीयूनियन की कहानी बखूबी कहते है। जब दोनों रैसलर्स सिंगल मैचों में संघर्ष कर रहे थे, तब क्रिएटिव टीम ने उन्हें एक करने का साहसी फैसला लिया और उसके साथ अच्छी स्टोरी बनाई गई। इसके बाद समरस्लैम 2017 पर द आर्किटेक्ट और लूनाटिक फ्रिंज ने शेमस और सिजेरो को हारते हुए रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की।

लूज़र #1 शिंस्के नाकामुरा

20-59-43-59463-1503282390-500

यहां पर शिंस्के नाकामुरा को ख़िताब जीतना चाहिए था। किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल की मुख्य रॉस्टर में फीकी शुरुआत रही है और इसलिए जिंदर महल को हराकर अगर वो WWE चैंपियनशिप जीत लेते तो इससे उन्हें काफी फायदा होता। लेकिन हमे समरस्लैम पर एक फीका मैच देखने मिला जिसका अंत सिंह भाईयों की वजह से हुआ। ऐसा ही जिंदर महल बनाम रैंडी ऑर्टन के साथ हो चुका है। इसके अलावा जिंदर महल से फिनिशर के समय गलती भी हो गयी थी। इसके बाद शिंस्के नाकामुरा के लिए बुरा लगता है।

लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी