विनर #4 एजे स्टाइल्स
यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए केविन ओवन्स ने एजे स्टाइल्स को चुनौती दी और इस मैच में शेन मैकमैहन विशेष रेफरी बने। शेन के आने से ऐसा लगा कहीं वो मैच में कोई प्रभाव न डाल दें, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। द फिनॉमिनल वन पूरे मैच में फिनॉमिनल दिखाई दिए। केविन ओवन्स ने भी अच्छा काम किया लेकिन एजे स्टाइल्स ने अंत मे साबित कर दिखाया कि वो सबसे अच्छे रैसलर हैं। रॉस्टर के मौजूदा रैसलर्स की तुलना में स्टाइल्स सबसे अच्छे हैं और रिंग में उतरते ही उन्होंने जादू बिखेर दिया।
Edited by Staff Editor