लूज़र #3 रुसेव
मुझे समझ नहीं आ रहा कि रूसेव की ऐसी बुकिंग क्यों कि जा रही है। क्या उन्होंने बैकस्टेज किसी को नाराज कर दिया है? एक समय पर वो ख़िताब के प्रबल दावेदार थे, तो वहीं समरस्लैम पर वो केवल 30 सेकेण्ड्स में हार गए। इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। आगे से उन्हें गंभीरता से लेने में दिक्कत होगी। मैच के पहले रैंडी ऑर्टन के हाथों पड़ी मार समझ आती है लेकिन फिर मैच में RKO से इतने आसानी से हारना थोड़ा अजीब है। उम्मीद है उनके साथ आगे कुछ अच्छा हो।
Edited by Staff Editor