विनर #3 द उसोज़
किकऑफ शो से कइयों के दिल ज़रूर टूटे होंगे, जिसके बाद उनका खराब प्रदर्शन दिख कर सामने आया। लेकिन WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के द उसोज़ और द न्यू डे के बीच हुए मैच में ऐसा कुछ नहीं हुआ। दोनों टीमें मजबूत दिखाई दे रही थी और ख़िताब जीतने के लिए जिमी और जे को संघर्ष करना पड़ा। ये मैच स्मैकडाउन डिवीज़न में हुए कुछ अच्छे मैचेस में से एक थी। हालांकि ये अंडरकार्ड मैच था।
Edited by Staff Editor