लूज़र #2 बैरन कॉर्बिन
5 दिन के अंदर अंदर बैरन कॉर्बिन, मिस्टर मनी इन द बैंक और भविष्य के WWE चैंपियन से एक मजाक बनकर रह गए हैं। समरस्लैम 2017 पर जॉन सीना के खिलाफ उनकी हार हुई। ऐसा लग रहा है ट्विटर पर उनका खराब व्यवहार उन्हें अब तकलीफ दे रहा है। पूरे मैच के समय ऐसा लगा सीना मज़ाक कर रहे हैं और अंत मे एटीट्यूड एडजस्टमेंट से उन्होंने कॉर्बिन पर एक आसान जीत हासिल की। जिन्हें लग रहा है कि ये भी स्टोरीलाइन का हिस्सा है तो वो गलत हैं।
Edited by Staff Editor