लूज़र #1 शिंस्के नाकामुरा
यहां पर शिंस्के नाकामुरा को ख़िताब जीतना चाहिए था। किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल की मुख्य रॉस्टर में फीकी शुरुआत रही है और इसलिए जिंदर महल को हराकर अगर वो WWE चैंपियनशिप जीत लेते तो इससे उन्हें काफी फायदा होता। लेकिन हमे समरस्लैम पर एक फीका मैच देखने मिला जिसका अंत सिंह भाईयों की वजह से हुआ। ऐसा ही जिंदर महल बनाम रैंडी ऑर्टन के साथ हो चुका है। इसके अलावा जिंदर महल से फिनिशर के समय गलती भी हो गयी थी। इसके बाद शिंस्के नाकामुरा के लिए बुरा लगता है।
लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor