WWE समरस्लैम 2017 बीत चुका है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल 4 वे मैच जिसमें चैंपियन ब्रॉक लैसनर का सामना ब्रॉन स्ट्रोमन, रोमन रेन्स और समोआ जो से था, उसने एक साधारण से शो को बेहतरीन बना दिया। शो पर कई उतार चढ़ाव देखें गए और यहां पर हम उनकी उतार चढ़ावों पर बात करेंगे। सभी मैचों का विश्लेषण करते हुए हम उन्हें रेटिंग देंगे। ये रहे समरस्लैम 2017 पर मैचों की रेटिंग:
#1) द मिज़ टोराज ने जैसन जॉर्डन और हार्डी बॉयज़ को हराया (सिक्स मैन टैग टीम मैच)
किकऑफ शो में द मिज़ टोराज का सामना जैसन जॉर्डन और हार्डी बॉयज़ की टीम की हुआ और इसमें मिज़ टोराज ने कर्ट एंगल के बेटे जैसन जॉर्डन को पिन करते हुए मैच जीता।
रेटिंग - 4/10
#2 नेविल ने अकीरा टोज़वा (c) को हराया (WWE क्रूज़रवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)
मंडे नाइट रॉ के पिछले एपिसोड पर नेविल अपना क्रूज़रवेट चैंपियनशिप अकीरा टोज़वा के हाथों हार गए थे और समरस्लैम पर उन्होंने ख़िताब वापस अपने नाम किया। मैच में काफी तेजी थी और सभी चाल सही पड़ी। किंग ऑफ क्रूज़रवेट, नेविल ने अच्छे तरीके से ख़िताब अपने नाम किया।
रेटिंग - 6/10
#3 द उसोज़ ने द न्यू डे (C) को हराया (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
एक सबसे बेहतरीन किकऑफ शो मैच में हमने द उसोज़ और द न्यू डे को आपस मे भिड़ते देखा। जिमी और जे ने वापस साबित किया कि अभी भी उनकी टैग टीम में वो बात बाकी है। उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम किया।
रेटिंग - 8/10
#4 जॉन सीना ने बैरन कॉर्बिन को हराया
ये एक मेन कार्ड मैच था जिसका उद्देश्य बैरन कॉर्बिन को दबाना था। पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन शो पर बैरन कॉर्बिन अपना मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस हार गए थे और इसलिए उन्हें समरस्लैम पँर बड़े जीत की सख्त जरूरत थी। लेकिन उसके उल्ट यहां पर जॉन सीना ने मज़ाक मज़ाक में एटीट्यूड एडजस्टमेंट से कॉर्बिन को पिन कर दिया।
रेटिंग - 4/10
#5 नटालिया ने नेओमी (c) को हराया (WWE स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)
ये मैच बहुत अच्छा नहीं था और ना ही बहुत खराब था। मैच में अच्छे मूव्स थे और नटालिया का प्रदर्शन बहुत अच्छा था। नटालिया को इस मैच का हिस्सा बनाना अच्छा फैसला साबित हुआ। उम्मीद करते हैं ये फ्यूड आगे भी जारी रहे।
रेटिंग - 5/10
#6 बिग कैस ने बिग शो को हराया (सिंगल्स मैच, जिसमें एंजो शार्क केज में थे)
इसे अगर रात का सबसे खराब मैच कहा जाए तो कोई गलत बात नहीं होगा। इस मैच में एंजो ने बॉक्सर्स के अलावा सभी कपड़े उतारकर शार्क केज से कूड़े और फिर बिग कैस की लात खाकर नीचे गिर पड़े। ये मैच समय की बर्बादी थी।
रेटिंग - 2/10
#7 रैंडी ऑर्टन ने रूसेव को हराया (सिंगल मैच)
इस मैच के शुरू होने के पहले ही रूसेव ने रैंडी ऑर्टन पर हमला कर दिया और फिर हमें लगा कि यहां बल्गेरियाई राक्षस का रूप देखने मिल सकता है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ मैच शुरू होते ही रैंडी ऑर्टन ने अपने RKO से रुसेव को चित कर डाला।
रेटिंग - 3/10
#8 साशा बैंक्स ने एलेक्सा ब्लिस(c) को हराया (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के सिंगल मैच)
साशा बैंक्स और एलेक्सा ब्लिस के स्तर को ध्यान में रखते हुए दर्शक इस बात की मांग कर सकते हैं कि दोनों इससे अच्छा काम कर सकते थे। लेकिन फिर भी मैच ठीक था। हालांकि ब्लिस ने जल्दी टैप आउट कर दिया।
रेटिंग - 6/10
#9 फिन बैलर ने ब्रे वायट को हराया
ब्रे वायट के डरावने रूप से लड़ने के फिन बैलर अपने डीमन अवतार में आएं। पिछले साल के समरस्लैम के बाद ये पहला मौका था जब उन्होंने ये रूप अपनाया। दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ और इसे सभी ने पसंद किया। जब फिन बैलर, ब्रे वायट के स्पाइडर बनने पर उठ खड़े हुए तो वायट के चेहरे का रंग उड़ गया।
रेटिंग - 7/10
#10 डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स ने शेमस और सिजेरो को हराया (WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
शील्ड रीयूनियन की ओर कदम बढ़ाते हुए डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स इक्कठा हुए और उन्होंने रॉ टैग टीम चैंपियंस शेमस और सिजेरो को हराते हुए ख़िताब अपने नाम की। मैच कमाल का रहा और दोनों पुराने साथियों ने कमाल के मूव्स दिखाएं।
रेटिंग - 8.5/10
#11 एजे स्टाइल्स (c) ने केविन ओवन्स को हराया (WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए सिंगल मैच जिसमें शेन मैकमैहन विशेष रेफरी थे)
एजे स्टाइल्स और केविन ओवन्स के बीच महीनों से फ्यूड चली आ रही थी और इनके बीच काफी ड्रामा देखने मिला। आखिरकार इसमें शेन को विशेष रेफरी के रूप में उतरना पड़ा। मैच में काफी ड्रामा हुआ जिसके लिए ओवन्स मशहूर हैं और अंत मे फेनोमिनाल स्टाइल्स ने ख़िताब बचाया।
रेटिंग - 8/10
#12 जिंदर महल (c) ने शिंस्के नाकामुरा को हराया (WWE चैंपियनशिप के लिए सिंगल मैच)
ये मैच एकदम घटिया रहा। समरस्लैम 2017 पर इस मैच से बुरा केवल बिग कैस बनाम बिग शो का मैच रहा। यहां पर शिंस्के नाकामुरा बिल्कुल उसी तरह से हारें जिस तरह से रैंडी ऑर्टन हारें थे। वापस सिंह भाईयों की मदद से जिंदर महल ने अपना ख़िताब बचाया।
रेटिंग - 2.5/10
#13 ब्रॉक लैसनर (c) ने रोमन रेन्स, ब्रॉन स्ट्रोमन और समोआ जो को हराया (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच)
शो का मेन इवेंट, फैटल 4 वे मैच था और इसे WWE के इतिहास का सबसे बेहतरीन फैटल 4 मैच कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। ब्रॉन स्ट्रोमन यहां बिल्कुल एक मॉन्स्टर लगे जिन्होंने किसी को भी अपने सामने टिकने नहीं दिया। मैच जीतने के लिए द बीस्ट, ब्रॉक लैसनर को शानदार वापसी करते हुए अपने विरोधी की बराबरी करनी पड़ी। इसमें समोआ जो और रोमन रेन्स ने भी अहम भूमिका निभाई और रेन्स को पिन करते हुए लैसनर ने रैसलमेनिया 34 की ओर कदम बढ़ा दिया है।
रेटिंग - 9/10
लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी