WWE SummerSlam में हारने के बाद ब्रॉक लैसनर के लिए 3 बड़ी दुश्मनियां

Strowman vs Lesnar

समरस्लैम में लैसनर और रोमन रेंस एक बार फिर एक दूसरे की हदों को पार करने वाले हैं। फैंस भले ही इन दोनों के मुकाबले को पहले भी दो बार देख चुके हों लेकिन जितनी तबाही लैसनर ने पीछे हफ्ते मचाई उससे तो फैंस इस मैच के लिए और उत्सुक हो रहे हैं। आने वाले एपिसोड्स में पता लग जायेगा कि यह मुकाबला समरस्लैम का सबसे शानदार मैच बनेगा या नहीं। अफवाहों के अनुसार लैसनर अपने टाइटल को हारकर WWE छोड़ देंगे लेकिन वह 8 जनवरी से पहले UFC में नहीं लड़ सकते हैं और इस कारण वो हमें सर्वाइवर सीरीज में एक और मैच देते हुए नज़र आ सकते हैं। आइये जानते हैं समरस्लैम में हारने के बाद लैसनर के लिए 3 बड़ी दुश्मनियों के बारे में।

Ad

#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ब्रॉक लैसनर

ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय मनी इन द बैंक ब्रीफकेस लिए घूम रहे हैं और फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह समरस्लैम में केविन ओवंस को हराकर अपने ब्रीफकेस को बचा लेंगे और फिर ब्रॉक लैसनर पर उसी रात का कैश-इन भी कर देंगे। अब ऐसे में अपनी चैंपियनशिप हारने के बाद 'द बीस्ट' उनसे बदला जरूर लेना चाहेंगे और फिर हमें इन दोनों का मैच सर्वाइवर सीरीज के दौरान देखने को मिल सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि इस मैच में रोमन रेंस को डाला जाए क्योंकि स्ट्रोमैन के कारण ही रोमन के हाथों से चैंपियनशिप जीतने का मौका जा चुका होगा।

#2 बॉबी लैश्ले बनाम ब्रॉक लैसनर

Bobby Lashley

फैंस इन दोनों का मैच समरस्लैम में होते हुए देखना चाहते थे लेकिन WWE ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और रोमन रेंस को इस मैच में डाल दिया। फैंस WWE पर काफी गुस्सा हैं और ऐसे में समरस्लैम के बाद अगर लैसनर WWE में रहते हैं तो हमें सर्वाइवर सीरीज में इन दो बड़े स्टार्स का मैच होते हुए दिख सकता है। फैंस इस मैच को देखकर बेहद खुश होंगे और इन दोनों रैसलर्स का बैकग्राउंड मार्शल आर्ट्स में होने के कारण हमें काफी खतरनाक लड़ाई देखने को भी मिलेगी।

#1 कर्ट एंगल बनाम ब्रॉक लैसनर

Brock holding Paul's jaw

आज से कई सालों पहले रैसलमेनिया 19 के दौरान ब्रॉक लैसनर और कर्ट एंगल का सामना हुआ था और लैसनर ने कर्ट को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। इस मैच को लोगों ने काफी पसंद किया था अब कई सालों बाद WWE फिर से इन दोनों बड़े स्टार्स के बीच दुश्मनी को दिखा रही है। पिछले हफ्ते मंडे नाइट रॉ के आखिर में लैसनर ने एंगल पर एक F5 भी लगाया था। कर्ट एंगल में वो क्षमता है कि वह लैसनर के साथ अभी भी एक शानदार मैच दे सकते हैं। वह रॉ के जनरल मैनेजर हैं और इस मैच को कंफर्म करने में उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications