समरस्लैम पे-पर-व्यू को होने में अब बस कुछ ही हफ़्तों का समय बचा हुआ है और WWE इस पीपीवी को प्रमोट के लिये काफी जद्दोजहद कर रही है। पिछले हफ्ते की रॉ में हमने ब्रॉक लैसनर को रॉ में तबाही मचाते हुए देखा और इससे तो सभी को पता लग गया होगा कि आने वाले एपिसोड्स में और कितनी तबाही होनी है। रॉ में ही हमें ऐसी चीजें नज़र आ रही हैं जो वहां के माहौल को पूरी तरह से बदलकर रख दे रही है और ऐसे में समरस्लैम पीपीवी भी आ रहा है तो WWE कोशिश करेगी सभी को चौंकाने की। तो ऐसे में मुकाबलों के परिणामों में थोड़े बदलाव हो सकते हैं। आइये जानते हैं ऐसे 3 रैसलर्स के बारे में जो समरस्लैम में मुकाबलों का परिणाम बदल सकते हैं।
#3 डीन एम्ब्रोज की वापसी
आखिरी बार डीन को पिछले साल 11 दिसंबर को देखा गया था और अब उन्हें कम्पनी से बाहर रहे 8 महीनों से भी ज्यादा का समय हो चुका है। इनकी वापसी का इंतज़ार फैंस को बेसब्री से है। काफी समय पहले से यह अफवाहें आना शुरू हो गयी थी कि एम्ब्रोज अपनी वापसी के बाद अपने शील्ड भाई सैथ रॉलिन्स को धोखा देंगे। समरस्लैम के लिए रॉलिन्स और डॉल्फ ज़िगलर के बीच मैच बुक है और ऐसे में डॉल्फ को चैम्पियन बनाए रखने के लिए WWE एम्ब्रोज की वापसी करा सकती है। इससे डॉल्फ का टाइटल भी रिटेन को जाएगा और रॉलिन्स कमज़ोर भी नहीं दिखेंगे। या फिर डीन फेस बनकर आएंगे और सैथ की मदद करवाकर उन्हें चैंपियन बनवा द
#2 लैसनर बनाम रेंस के मैच का अंत बदल दें ब्रॉन स्ट्रोमैन
17 जून 2018 की रात को स्ट्रोमैन ने अपने करियर का पहला मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता और फिर यह लगभग तय हो गया कि अब वो लैसनर पर कैश-इन करके यूनिवर्सल टाइटल जीत जाएंगे। स्ट्रोमैन एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बनता देख कोई दुखी नहीं होगा। मनी इन द बैंक जीतने के बाद से ही स्ट्रोमैन और लैसनर का सामना नहीं हुआ है और समरस्लैम में तो लैसनर का मैच रोमन रेंस के साथ बुक है। अब इस मैच में लैसनर की जीत हो या फिर रेंस की स्ट्रोमैन दोनों में से किसी पर अपना ब्रीफकेस कैश-इन कर सकते हैं। अब देखना होगा कि समरस्लैम में क्या होता है।
#1 ओवंस कॉन्ट्रैक्ट को जीतकर रोमन रेंस पर कैश-इन करें
स्ट्रोमैन के मनी इन द बैंक जीतने के बाद सभी को लगा कि स्ट्रोमैन अब चैंपियन जरूर बनेंगे। लेकिन 2 हफ़्तों पहले, जब एवोल्यूशन पीपीवी की घोषणा हुई तब ओवंस ने रॉ की कमिश्नर स्टैफनी से समरस्लैम में एक मैच की मांग की, जिसमें स्ट्रोमैन का मनी इन द बैंक दांव पर होता। कर्ट एंगल भी वहां पर खड़े थे और उन्होंने इसकी इजाजत ओवंस को नहीं दी लेकिन स्टैफनी ने तुरंत इस मैच के लिए ओवंस को इजाजत दे दी और तब से ये अफवाहें आने लगी हैं कि स्ट्रोमैन शायद अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस गंवा सकते हैं। अगर ब्रॉक लैसनर समरस्लैम में अपने टाइटल को रिटेन करते हैं तो शायद ही ओवंस उस रात नए चैंपियन बने। लेकिन अगर रोमन रेंस उस मैच को जीतते हैं तो हो सकता है कि ओवंस नए चैंपियन बन जाएं। ना केवल इससे ओवंस एक अच्छे हील का किरदार निभाएंगे बल्कि इससे रोमन रेंस को भी फैंस की तरफ से काफी सहानुभूति मिलेगी।