#1 ओवंस कॉन्ट्रैक्ट को जीतकर रोमन रेंस पर कैश-इन करें
स्ट्रोमैन के मनी इन द बैंक जीतने के बाद सभी को लगा कि स्ट्रोमैन अब चैंपियन जरूर बनेंगे। लेकिन 2 हफ़्तों पहले, जब एवोल्यूशन पीपीवी की घोषणा हुई तब ओवंस ने रॉ की कमिश्नर स्टैफनी से समरस्लैम में एक मैच की मांग की, जिसमें स्ट्रोमैन का मनी इन द बैंक दांव पर होता। कर्ट एंगल भी वहां पर खड़े थे और उन्होंने इसकी इजाजत ओवंस को नहीं दी लेकिन स्टैफनी ने तुरंत इस मैच के लिए ओवंस को इजाजत दे दी और तब से ये अफवाहें आने लगी हैं कि स्ट्रोमैन शायद अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस गंवा सकते हैं। अगर ब्रॉक लैसनर समरस्लैम में अपने टाइटल को रिटेन करते हैं तो शायद ही ओवंस उस रात नए चैंपियन बने। लेकिन अगर रोमन रेंस उस मैच को जीतते हैं तो हो सकता है कि ओवंस नए चैंपियन बन जाएं। ना केवल इससे ओवंस एक अच्छे हील का किरदार निभाएंगे बल्कि इससे रोमन रेंस को भी फैंस की तरफ से काफी सहानुभूति मिलेगी।