#4 ब्रे वायट को लगाया ठिकाने
रोमन रेंस 2015 में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतने ही वाले थे लेकिन ब्रे वायट की दखलअंदाजी के कारण रेंस MITB कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम नहीं कर पाए। ब्रे वायट रेंस की राह के सबसे बड़े कांटे थे। हमें उस साल के समरस्लैम में ल्यूक हार्पर, ब्रे वायट, रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ के बीच एक टैग टीम मैच देखने को मिला।
यह एक शानदार मैच था जहां ज्यादा एक्शन रिंग के बाहर चल रहा था। इस मैच का अंत रेंस ने वायट को स्पीयर देकर किया।इसके बाद रेंस और वायट Hell in a Cell पीपीवी में एक बार फिर एक-दूसरे से भिड़े जहां रेंस ने जीत हासिल की।
Edited by Staff Editor