WWE SummerSlam 2018: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे

Sa

समरस्लैम 2018 बेहद नजदीक है। 30 से ज्यादा WWE सुपरस्टार्स इस इवेंट में लड़ने वाले हैं। यहां पर हमें ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस, एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो, एलेक्सा ब्लिस बनाम रोंडा राउजी और डॉल्फ जिगलर बनाम सैथ रॉलिन्स जैसे बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। इस इवेंट में डेनियल ब्रायन बनाम द मिज़ का मुकाबला भी होगा जिसे होने में 8 साल लग गए। वही रॉ और स्मैकडाउन के सभी टाइटल्स और क्रूजरवेट चैंपियनशिप को भी डिफेंड की जाएंगी। लेकिन अभी भी कुछ बड़े स्टार्स है जो इस इवेंट को मिस करने वाले हैं। आइए जानें ऐसे ही 5 फुल-टाइम स्टार्स के बारे में जिन्हें इवेंट के लिए बुक नहीं किया गया।

Ad

#5 बेली और साशा बैंक्स

साशा बैंक्स और बेली और द रायट स्क्वाड के बीच दुश्मनी सिर्फ पिछले हफ्ते अच्छी लगी जब रूबी रायट ने अपनी वापसी की। इसलिए इस दुश्मनी को समरस्लैम जैसे बड़े पीपीवी में दिखाने का कोई मतलब नहीं बनता। इस समय दोनों स्टार एक ही जगह में हैं लेकिन दोनों को एवोल्यूशन पीपीवी में अच्छी दुश्मनी में डालना चाहिए। इसलिए अगर विमेंस टैग टीम टाइटल्स की घोषणा होती है तो इन दोनों का नाम सबसे पहले होगा।

#4 ब्रे वायट

Bra

द दिलीटर्स ऑफ वर्ल्ड, द बी टीम के खिलाफ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले को एक बार फिर से हार गई। अब यह टीम टाइटल पिक्चर में नजर नहीं आएगी। हाल ही में सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के अनुसार ऐसा लग रहा है ब्रे वायट और मैट हार्डी अलग हो रहे हैं। ब्रे वायट ने यह भी संकेत दिए हैं कि वह एक नए एंट्रेंस म्यूजिक की तलाश कर रहे हैं। तो ऐसा भी हो सकता है कि इनके किरदार में बदलाव किया जाए और वह फिर से अकेले लड़ने लगे।

#3 जिंदर महल

J

ब्रॉन स्ट्रोमैन और केविन ओवंस के बीच चल रही दुश्मनी में जिंदर महाल का भी हाथ रहा है। इसका मतलब वह इस समय किसी अच्छी दुश्मनी में नहीं हैं। समरस्लैम में उनके नजर आने की संभावना काफी ज्यादा है। वह आकर केविन ओवंस की मदद कर सकते हैं ताकि केविन मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को जीत सकें। संभावना काफी कम है कि इसके बाद उन्हें रॉ के किसी सिंगल्स टाइटल के लिए मौका दिया जाएगा। बैरन कॉर्बिन और फिन बैलर की भी अभी दुश्मनी चल रही है और इनकी दुश्मनी खत्म होने के बाद बैलर को एक अच्छे हील रैसलर के साथ लड़ने की जरूरत होगी तो हमें आने वाले समय में जिंदर बनाम बैलर के बीच कुछ देखने को मिल सकता है।

#2 द बार

The Br

द बार ने 2 महीने बाद स्मैकडाउन में अपनी वापसी की ताकि वे द उसोज को टैग टीम टूर्नामेंट में हरा सकें। हालांकि यह टीम द न्यू डे के खिलाफ होने वाले नंबर वन कंटेडर मैच में हार गई। इसका मतलब इस हफ्ते इनका सामना ब्लजन ब्रदर्स के साथ नहीं होगा। समरस्लैम में इनके नजर आने की संभावना बहुत कम है। पिछले 2 सालों में इस टीम को सभी ने पसंद किया है लेकिन क्या ये दोनों एक 10 साल के बच्चे के खिलाफ रैसलमेनिया में हारने के बाद अपनी वापसी कर पाएंगे? इन दोनों को अकेले ही लड़ना चाहिए ताकि दोनों फिर से अपना नाम बना सके।

#1 असुका

the a

असुका लगातार कार्मेला के खिलाफ मुकाबले हार रहीं थी जिसमें कई दफा जेम्स एल्सवर्थ की दखलंदाजी हुई और पिछले 3 हफ्तों से वह WWE में नजर भी नहीं आई हैं। असुका समरस्लैम पीपीवी में नज़र आ सकती हैं। अनुमान लगाए गए थे कि इन्हें कार्मेला बनाम बैकी लिंच बनाम शार्लेट के मैच में डाला जा सकता है और असुका लाइव इवेंट्स के दौरान लिंच और शार्लेट के साथ में काम भी कर रहीं हैं तो इनकी दखलंदाजी या मैच के बाद उनकी झलक दिखना मुश्किल नहीं है। एवोल्यूशन काफी नजदीक आ रहा है और अगर इतने बड़े स्टार को किसी अच्छी फिउड में ना डाला गया तो यह शर्म की बात होगी। लेखक- डैनी हार्ट अनुवादक- ईशान शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications