#2 द बार
द बार ने 2 महीने बाद स्मैकडाउन में अपनी वापसी की ताकि वे द उसोज को टैग टीम टूर्नामेंट में हरा सकें। हालांकि यह टीम द न्यू डे के खिलाफ होने वाले नंबर वन कंटेडर मैच में हार गई। इसका मतलब इस हफ्ते इनका सामना ब्लजन ब्रदर्स के साथ नहीं होगा। समरस्लैम में इनके नजर आने की संभावना बहुत कम है। पिछले 2 सालों में इस टीम को सभी ने पसंद किया है लेकिन क्या ये दोनों एक 10 साल के बच्चे के खिलाफ रैसलमेनिया में हारने के बाद अपनी वापसी कर पाएंगे? इन दोनों को अकेले ही लड़ना चाहिए ताकि दोनों फिर से अपना नाम बना सके।
Edited by Staff Editor