#1 असुका
असुका लगातार कार्मेला के खिलाफ मुकाबले हार रहीं थी जिसमें कई दफा जेम्स एल्सवर्थ की दखलंदाजी हुई और पिछले 3 हफ्तों से वह WWE में नजर भी नहीं आई हैं। असुका समरस्लैम पीपीवी में नज़र आ सकती हैं। अनुमान लगाए गए थे कि इन्हें कार्मेला बनाम बैकी लिंच बनाम शार्लेट के मैच में डाला जा सकता है और असुका लाइव इवेंट्स के दौरान लिंच और शार्लेट के साथ में काम भी कर रहीं हैं तो इनकी दखलंदाजी या मैच के बाद उनकी झलक दिखना मुश्किल नहीं है। एवोल्यूशन काफी नजदीक आ रहा है और अगर इतने बड़े स्टार को किसी अच्छी फिउड में ना डाला गया तो यह शर्म की बात होगी। लेखक- डैनी हार्ट अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor