2018 का समरस्लैम अब बस कुछ ही दिन दूर है, और इस वजह से इस शो में होने वाले मैच को लेकर लोगों में उत्साह है। भले ही इसमें जॉन सीना, ट्रिपल एच और द अंडरटेकर नहीं हैं, लेकिन इस शो में लैसनर बनाम रोमन यूनिवर्सल टाइटल के लिए है तो वहीं इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डॉल्फ ज़िगलर (ड्रू मैकइंटायर के साथ) बनाम सैथ रॉलिंस (डीन एम्ब्रोज़ के साथ) है और वहीं कार्मेला बनाम शार्लेट फ्लेयर बनाम बैकी लिंच, तथा रॉ में एलेक्सा ब्लिस बनाम रोंडा राउजी का मैच शामिल है। इस शो में रूसेव बनाम एंड्राडे सिएन अल्मास का मुकाबला भी है तो बैरन कॉर्बिन बनाम फिन बैलर का मुकाबला भी शो का हिस्सा है। इसके अलावा शिंस्के नाकामुरा अपना टाइटल जैफ हार्डी के खिलाफ डिफेंड करेंगे, तो वहीं ब्लजन ब्रदर्स, न्यू डे के खिलाफ अपने स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करेंगे। वहीं रॉ टैग टीम टाइटल मैच में बी-टीम का मुकाबला रिवाइवल से होगा। इस शो में होने वाले WWE टाइटल मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इसमें एजे स्टाइल्स का मुकाबला समोआ जो से होगा। इन सारे मैचों के बीच कुछ ऐसे आंकड़ें हैं जिनके बारे में आपको जानना चाहिए:
#5 पांचवी बार मेन इवेंट में होंगे लैसनर
2014 में ट्रिपल एच, 2015 में अंडरटेकर, 2016 में रैंडी ऑर्टन और पिछले साल एक फेटल-फोर-वे में लैसनर ने अपना टाइटल डिफेंड किया था जिसमें उनके विरुद्ध थे ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो और रोमन रेंस। 2012 में अपनी वापसी के बाद लैसनर ने इस शो के मेन इवेंट में फाइट की है, और इस साल भी मेन इवेंट में जाकर वो जॉन सीना के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। समरस्लैम में उनसे ज्यादा मुकाबले किसी ने नहीं जीते हैं। वह 5 बार जीत दर्ज चुके हैं और ये रोमन रेंस के लिए अच्छी खबर नहीं है।
#4 पहली बार विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा ट्रिपल थ्रेट मैच
31 साल के लंबे इतिहास में इस शो में कभी कोई विमेंस टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच नहीं हुआ है जिसका मतलब है कि ये एक ऐतिहासिक पल होगा। इसके साथ ही रैसलमेनिया के बाद शार्लेट पर अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश करने वाली कार्मेला से अगर शार्लेट अपना टाइटल वापस जीत जाती हैं तो वो उन तीन महिला रैसलर्स में अपना नाम शुमार कर लेंगी जिन्होंने 6 बार विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की है।
#3 जैफ हार्डी ने शो में एक भी मैच नहीं जीता है
समरस्लैम में जैफ हार्डी ने अपने 6 मैच हारे हैं, और उनसे ऊपर सिर्फ जॉन सीना हैं जिन्होंने 9 मैच हारे हैं। इसकी वजह से इस बात के सवाल तेज हो गए हैं कि पिछले साल जिंदर महल से इसी शो में हारने वाले शिंस्के नाकामुरा क्या अपना टाइटल रिटेन कर सकेंगे?
#2 रोमन रेंस का प्रभाव
रोमन रेंस को पिछले 5 सालों में 14 बार चैंपियनशिप के लिए मौका मिल चुका है और ये उनके साथ के रैसलर्स के मुकाबले पांच ज़्यादा है। इन मौकों में से मात्र 2 में उन्हें जीत मिली है और इनमें 3 मुकाबलों में ब्रॉक लैसनर उनके अपोनेंट थे।
#1 अंडरटेकर, ट्रिपल एच, जॉन सीना और ब्रेट हार्ट के बिना पहला समरस्लैम
31 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ कि समरस्लैम में अंडरटेकर, ट्रिपल एच, जॉन सीना और ब्रेट हार्ट ना हों, लेकिन इस साल ऐसा होने वाला है क्योंकि ये चारों रैसलर्स इस शो में नहीं होंगे। ऐसी खबरें थीं कि जॉन सीना और अंडरटेकर अपने रैसलमेनिया रीमैच के लिए इस शो में लड़ेंगे, लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिखता। लेखक: फिलिपा मैरी; अनुवादक: अमित शुक्ला