WWE के साल के बड़े पे पर व्यू समरस्लैम के शुरू होने में अभी बस एक हफ्ता बांकी है और इसे लेकर दर्शक और रैसलर्स की उम्मीदें काफी बढ़ चुकी हैं। यहां पर हम समरस्लैम के सबसे छोटे मैचों के बारे में बात करेंगे।
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन बनाम योकोजुना- समरस्लैम 1996
1996 में समरस्लैम मेन कार्ड की औपचारिक शुरुआत के पहले 30 मिनटों की फ्री ब्रॉडकास्ट देखने मिलता है। इसे हम आज प्री शो के नाम से जानते हैं। 1996 में समरस्लैम के शुरू होने के पहले स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की भिड़ंत योकोजुना से हुई। मैच में कुछ ज्यादा एक्शन तो नहीं हुआ लेकिन जब योकोजुना ने ऑस्टिन पर बोनज़ई ड्राप इस्तेमाल करने की कोशिश की तब वो इससे चूक गए और उन्हें टॉप रोप लेना पड़ा। इस मैच की कोई क्लिप तो नहीं है लेकिन ये समरस्लैम के इतिहास की एक छोटी मैच है और इसमें स्टीव ऑस्टिन ने जीत दर्ज की।
कुल समय: 1 मिनट, 52 सेकंड्स
अल्टीमेट वारियर बनाम होंकी टोंक मैन(c): इंटकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप - समरस्लैम 1988
साल 1988 में समरस्लैम की ऑफिशियल शुरुआत हुई। उस समय इसकी लोकप्रियता कम थी लेकिन फिर कुछ समय मे ये एक बड़े पे पर व्यू के रूप में जानने जाने लगा। मैडिसन स्क्वायर गार्डन इस बड़े इवेंट का घर बना। शुरू में योजना थी कि होंकी टोंक मैन, ब्रूटस बीफ़केक के खिलाफ अपना ख़िताब बचा लेंगे। लेकिन स्टोरीलाइन में लगी चोट की वजह से बीफ़केक इसका हिस्सा नहीं बन सकें जिसके बाद होंकी टोंक मैन को ओपन चैलेंज देना पड़ा। द अल्टीमेट वारियर ने इस चैलेंज को स्वीकार किया। होंकी टोंक मैन ने अल्टीमेट वारियर को आते हुए नहीं देखा। वारियर बड़े तेजी दे आएं, हमला किया, पिन किया और ख़िताब लेकर चलते बने।
कुल समय: 31 सेकंड्स
मैट हार्डी बनाम मार्क हेनरी(c): ECW चैंपियनशिप-समरस्लैम 2008
2008 के समरस्लैम में मार्क हेनरी डिफेडिंग ECW चैंपियन के रूप में रिंग में उतरें जहां उनका सामना मैट हार्डी से होना था। मैच के शुरू में ही मैट हार्डी ने मार्क हेनरी को ट्विस्ट ऑफ फेट दे मारा और फिर पिन करने की कोशिश की। लेकिन हेनरी के मैनेजर टोनी एटलस हेनरी को खींच निकाला और मैट हार्डी पर हमला शुरू कर दिया। रेफरी के पास कोई और विकल्प नहीं बचा और उन्होंने मैच बंद करवाते हुए मैट हार्डी को DQ से विजेता घोषित किया। मैच DQ से हारने के बाद भी हेनरी चैंपियन बने रहे। मैच के बाद जैफ हार्डी अपने भाई की मदद के लिए रिंग की ओर दौड़े और उन्होंने एटलस और हेनरी पर हमला किया।
कुल समय: 31 सेकंड्स
ऑर्लैंडो जॉर्डन(c) बनाम क्रिस बैन्वा: U.S. चैंपियनशिप- समरस्लैम 2005
समरस्लैम 2005 में ऑर्लैंडो जॉर्डन यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के रूप में उतरें। बैन्वा के खिलाफ मैच के पहले तक ऑर्लैंडो के पास ख़िताब करीब 200 दिनों तक रही। इसके बावजूद वो लोकप्रिय चैंपियन नहीं थे। रिंग बजते ही दोनों लड़ते हुए रिंग के कोने में चले गए। इसके तुरंत बाद जॉर्डन ने बैन्वा की सकर पंच दे मारा। क्रिस बैन्वा ने इसके जवाब में जर्मन सुप्लैक्स से हमला किया और फिर क्रिप्प्लेर क्रॉसफेस से हमला किया। ऑर्लैंडो के पास क्रॉस फेस का कोई जवाब नहीं था और उन्हें सबमिट करना पड़ा। इसके बाद क्रिस बैन्वा नए US चैंपियन बने।
कुल समय: 25 सेकंड्स
क्रिश्चियन (c) बनाम विलियम रीगल: ECW चैंपियनशिप- समरस्लैम 2009
एक छोटे से मैच में इतना सारा एक्शन आपको शायद ही देखने मिलेगा। 2009 समरस्लैम पर क्रिस्टियन ECW चैंपियन थे। लेकिन अपनी विरासत बनाने के इरादे से विलियम रीगल ने उन्हें चुनौती दी। अपना रॉब उतारते रीगल पर बिना समय बिताए क्रिस्टियन ने हमला शुरू कर दिया। उन्होंने रीगल पर किलस्विच से हमला किया और ख़िताब बचा लिया। मैच के बाद क्रिस्टियन पर कॉलोवे, जैक्सन और रीगल ने मिलकर हमला कर दिया। तीनों रैसलर्स ने क्रिस्टियन पर अपने-अपने फिनिशिंग मूव लगाए और उन्हें रिंग में गिरा हुआ छोड़कर चले गए।