अल्टीमेट वारियर बनाम होंकी टोंक मैन(c): इंटकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप - समरस्लैम 1988
Ad
साल 1988 में समरस्लैम की ऑफिशियल शुरुआत हुई। उस समय इसकी लोकप्रियता कम थी लेकिन फिर कुछ समय मे ये एक बड़े पे पर व्यू के रूप में जानने जाने लगा। मैडिसन स्क्वायर गार्डन इस बड़े इवेंट का घर बना। शुरू में योजना थी कि होंकी टोंक मैन, ब्रूटस बीफ़केक के खिलाफ अपना ख़िताब बचा लेंगे। लेकिन स्टोरीलाइन में लगी चोट की वजह से बीफ़केक इसका हिस्सा नहीं बन सकें जिसके बाद होंकी टोंक मैन को ओपन चैलेंज देना पड़ा। द अल्टीमेट वारियर ने इस चैलेंज को स्वीकार किया। होंकी टोंक मैन ने अल्टीमेट वारियर को आते हुए नहीं देखा। वारियर बड़े तेजी दे आएं, हमला किया, पिन किया और ख़िताब लेकर चलते बने।
कुल समय: 31 सेकंड्स
Edited by Staff Editor