ऑर्लैंडो जॉर्डन(c) बनाम क्रिस बैन्वा: U.S. चैंपियनशिप- समरस्लैम 2005
समरस्लैम 2005 में ऑर्लैंडो जॉर्डन यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के रूप में उतरें। बैन्वा के खिलाफ मैच के पहले तक ऑर्लैंडो के पास ख़िताब करीब 200 दिनों तक रही। इसके बावजूद वो लोकप्रिय चैंपियन नहीं थे। रिंग बजते ही दोनों लड़ते हुए रिंग के कोने में चले गए। इसके तुरंत बाद जॉर्डन ने बैन्वा की सकर पंच दे मारा। क्रिस बैन्वा ने इसके जवाब में जर्मन सुप्लैक्स से हमला किया और फिर क्रिप्प्लेर क्रॉसफेस से हमला किया। ऑर्लैंडो के पास क्रॉस फेस का कोई जवाब नहीं था और उन्हें सबमिट करना पड़ा। इसके बाद क्रिस बैन्वा नए US चैंपियन बने।
कुल समय: 25 सेकंड्स
Edited by Staff Editor