WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। WWE ने इस पीपीवी को हिट करने के लिए पूरी तैयारियां कर ली है। इस पीपीवी को शुरू होने में अब बस कुछ ही समय बाकी रह गया है ऐसे में यह सही समय है कि हम इस पीपीवी के तमाम पहलुओं पर नज़र डालें। WWE ने समरस्लैम के लिए कई बड़े मुकाबले बुक किए हैं जिनमें से ज्यादातर मुकाबलों में टाइटल डिफेंड किए जाएंगे। जैसा की हमें WWE के हर पीपीवी पर कुछ ना कुछ चौंकाने वाली चीजे देखते हैं ऐसे में इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि हमें समरस्लैम पर चौंकाने वाली चीजें न देखने को मिले। इसी कड़ी में हम उन 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो हमें समरस्लैम में देखने को मिल सकती हैं।
डॉल्फ ज़िगलर को हराने में सैथ रॉलिंस की मदद करेंगे डीन एम्ब्रोज़
हाल ही में मंडे नाइट रॉ में डीन एम्ब्रोज़ ने लंबे समय बाद रिंग में वापसी की। आपको बता दें कि डीन पिछले काफी समय से चोट से जुझ रहे थे। हालांकि समरस्लैम से पहले उनके वापसी करने की अफवाहे चल रही थी जो कि उनके वापसी करने के साथ सच हो गईं हैं। समरस्लैम में सैथ रॉलिंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डॉल्फ ज़िगलर के साथ मुकाबला करेंगे। इस मुकाबले में डीन भी शामिल होंगे और अगर डीन अपने शील्ड के ब्रदर सैथ रॉलिंस के साथ रहते हैं तो वह ज़िगलर को हराने में सैथ की मदद करते हुए नज़र आ सकते हैं।
डेनियल ब्रायन को हरा देंगे द मिज
डेनियल ब्रायन ने कुछ महीने पहले ही WWE में रिंग में वापसी की थी। डेनियल की वापसी के बाद फैंस उनके और द मिज के बीच मुकाबले का इंतजार कर रहे थे और समरस्लैम में उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है। समरस्लैम में डेनियल ब्रायन और द मिज सिंगल्स मुकाबले में नज़र आएंगे। इस मुकाबले में काफी हद तक संभावना है कि द मिज सभी फैंस को चौंकाते हुए डेनियल ब्रायन पर जीत हासिल करेंगे।
ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हो जाएंगे पॉल हेमन
हाल ही में मंडे नाइट रॉ में ब्रॉक लैसनर ने पॉल हेमन पर अटैक कर दिया था। इसके बाद ऐसा लग रहा था जैसे हेमन उनका (लैसनर) साथ छोड़ देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीते मंडे नाइट रॉ में पॉल हेमन ने रोमन रेंस की ऑखों में पेपर स्प्रे डालकर स्टोरीलाइन में एक और ट्विस्ट ला दिया है। हालांकि समरस्लैम में ऐसा लग रहा है जैसे पॉल हेमन, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ नज़र आ सकते हैं जिसका फायदा रोमन रेंस को हो सकता है। यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि पॉल हेमन यहां पर क्या ट्विस्ट लाएंगे।
जॉन सीना की एंट्री
पिछले एक महीने से इस बात की अफवाह चल रही थी कि समरस्लैम में जॉन सीना नज़र आ सकते हैं। फैंस को उम्मीद थी कि रैसलमेनिया में सीना और अंडरटेकर के बीच हुए मुकाबले का रीमैच उन्हें समरस्लैम में देखने को मिलेगा लेकिन कार्ड पर सीना का नाम कहीं नहीं है। सीना पिछले 14 साल से समरस्लैम का हिस्सा रहे हैं ऐसे में इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि जॉन सीना यहां चौंकाने वाली एंट्री कर सकते हैं।
ब्रॉन स्ट्रोमैन मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश करेंगे
समरस्लैम में केविन ओवंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के लिए मुकाबला होगा। अफवाहों के मुताबकि इस मुकाबले में केविन ओवंस के मुकाबला जीतने की संभावना है। लेकिन यहां पर ब्रॉन स्ट्रोमैन जीत के फेवरेट हैं। इस बात की संभावना काफी अधिक है कि जीत के बाद स्टोमैन मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश करेंगे। खैर इन सभी चीजों का जवाब कुछ ही घंटो में शुरू होने वाले समरस्लैम पीपीवी में मिल जाएगा। लेखक: डेनी हार्ट, अनुवादक: अंकित कुमार