डेनियल ब्रायन को हरा देंगे द मिज
डेनियल ब्रायन ने कुछ महीने पहले ही WWE में रिंग में वापसी की थी। डेनियल की वापसी के बाद फैंस उनके और द मिज के बीच मुकाबले का इंतजार कर रहे थे और समरस्लैम में उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है। समरस्लैम में डेनियल ब्रायन और द मिज सिंगल्स मुकाबले में नज़र आएंगे। इस मुकाबले में काफी हद तक संभावना है कि द मिज सभी फैंस को चौंकाते हुए डेनियल ब्रायन पर जीत हासिल करेंगे।
Edited by Staff Editor