SummerSlam में होेने वाले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में आएगा नया ट्विस्ट

Seth Rollins could win back his Championship on Sunday night

यह मुकाबला एक्सट्रीम रूल्स के सबसे कम प्रचार किए जाने वाले मैच से लेकर उस रात का सबसे बेहतरीन मुकाबला बन गया था। हाल ही में मंडे नाइट रॉ एपिसोड के दौरान डीन एंब्रोज ने अपनी वापसी की है और वह पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन की तरफ रहते हुए रिंग साइड मौजूद होंगे। डॉल्फ ज़िगलर के पास भी उनके साथी ड्रयू मैकइंटायर मौजूद होंगे जो कि इस मैच को और अच्छा बनाएंगे। सैथ रॉलिन्स और डॉल्फ जिगलर पिछले कुछ महीनों से दुश्मनी में हैं और यह इनकी दुश्मनी का अंत हो सकता है। आइए जानते हैं ऐसे 5 तरीकों के बारे में जिनसे इस मुकाबले का अंत हो सकता है।

#5 सैथ रॉलिंस दोबारा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन जाएं

सैथ रॉलिंस ने अपनी चैंपियनशिप कई महीनों पहले डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ गंवा दी थी और तब से वह इसे दोबारा हासिल करने की जद्दोजहद कर रहे हैं। लेकिन ड्रयू मैकइंटायर के रिंगसाइड मौजूद होने के कारण रॉलिन्स के लिए ये कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है। डीन एम्ब्रोज की वापसी के बाद अब यह मुकाबला बराबरी का हो चुका है और यहां पर रॉलिंस अपनी चैंपियनशिप दोबारा जीत सकते हैं।

#4 डॉल्फ ज़िगलर अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप दोबारा रिटेन करेंDolph Ziggler could retain his Championship this weekend

डॉल्फ जिगलर और ड्रयू मैकइंटायर को मिलाने से एक शानदार टीम बनती है जिसने समय-समय पर यह साबित किया है कि वह एक दूसरे का साथ देने के लिए हमेशा हैं तो संभावना काफी ज्यादा है कि इस बार भी यह दोनों मिलकर रॉलिन्स को हरा दे। अगर जिगलर इस हफ्ते अपनी चैंपियनशिप रिटर्न कर लेते हैं तब रॉलिन्स के पास उस टाइटल को वापस पाने के लिए कोई मौका नहीं रहेगा जिसे उन्होंने रैसलमेनिया में गंवा दिया था।

#3 ड्रयू मैकइंटायर के कारण ज़िगलर हार जाएंCoudl Drew McIntyre be a problem this weekend?

दो सुपरस्टार्स के रिंग साइड मौजूद होने के कारण फैंस को रिंग के अंदर और रिंग के बाहर दोनों तरफ देखना पड़ेगा। मैकइंटायर और एम्ब्रोज दोनो मैच के दौरान एक दूसरे के साथ भिड़ने वाले हैं और अगर इससे मैच के दौरान जिगलर को दिक्कत आती है और वह अपनी चैंपियनशिप हार जाते हैं तो इन दो स्टार के बीच काफी टेंशन हो जाएगी।

#2 डॉल्फ ज़िगलर डिसक्वालिफाई हो जाएDolph Ziggler is smart enough to know when he's outnumbered

डॉल्फ जिगलर को WWE में रहते हुए 10 साल से ज्यादा हो चुके हैं और कुछ लोग कहेंगे कि वह कंपनी में मौजूद सबसे बुद्धिमान रैसलर्स में से एक हैं। इसका मतलब वह समरस्लैम में अपने आप को डिसक्वालीफाई कर के अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर सकते हैं। एक और तरीका यह है कि वह अपने आपको काउंट-आउट के जरिए हरा दें और अपनी चैंपियनशिप रिटेन करें। लेकिन डीन एंब्रोज के रिंगसाइड मौजूद होने के कारण पहले वाला तरीका ज्यादा आसान होगा।

#1 डीन एम्ब्रोज के कारण सैथ रॉलिन्स इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप ना जीत पाएंWill Dean Ambrose extract revenge on Seth Rollins?

डीन एंब्रोज की वापसी को लेकर कई अनुमान लगाए गए और हम यह नहीं भूल सकते कि इनके चोटिल होने के पीछे से रॉलिन्स का भी बड़ा हाथ था जब समोआ जो और द बार ने इन दोनों पर बैकस्टेज हमला किया। एम्ब्रोज को 8 महीनों तक रिंग से बाहर रहना पड़ा और उनके पास काफी समय था रॉलिन्स से बदला लेने के बारे में सोचने का जिनके कारण उन्हें रिंग से बाहर रहना पड़ा और उन्हें वापस बुला लिया गया जब रॉलिंस को उनकी जरूरत थी। एक तरीका जिससे एंब्रोज रॉलिन्स से बदला ले सकते हैं वप ये की वह रॉलिन्स को चैंपियनशिप ना जीतने दे। लेखक- फिलिपा मैरी; अनुवादक- आरती शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications