WWE के सबसे बड़े पीपीवी इवेंटों में शुमार समरस्लैम को होने में करीब 2 हफ्तों का समय बचा है। कंपनी की तरफ से शो को यादगार बनाने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली गई है। समरस्लैम के लिए अभी तक WWE द्वारा सिर्फ 9 मैचों का एलान किया गया है, जिसमें 6 मैच रॉ और 3 मैच स्मैकडाउन के हैं। रॉ को समरस्लैम में तरजीह मिलना आम बात है, क्योंकि रॉ में ज्यादा बड़े सुपरस्टार हैं और वो ब्रैंड भी बड़ी है। समरस्लैम दोनों ही ब्रैंड का पीपीवी इवेंट होगा। समरस्लैम में रॉ की लगभग सभी चैंपियनशिप को इवेंट में डिफेंड किया जाएगा। रॉ में फिलहाल यूनिवर्सल चैंपियनशिप, रॉ विमेंस चैंपियनशिप, रॉ टैग टीम चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और क्रूजरवेट चैंपियनशिप हैं और WWE द्वारा इन सभी के लिए मैचों का एलान कर दिया गया है। WWE के मालिक विंस मैकमैहन रॉ को WWE का ए-शो मानते हैं और अभी तक तय किए गए समरस्लैम के मैचों में इसकी झलक देखने को मिलती है। आइए SummerSlam 2018 के लिए अभी तक तय किए गए रॉ ब्रैंड के मैचों पर नजर डालते हैं: