कुछ हफ़्तों पहले WWE ने विमेंस पे-पर-व्यू 'एवोल्यूशन' की घोषणा करने के अलावा एक और चौंकाने वाला निर्णय लिया। रॉ की कमिश्नर स्टैफनी से स्ट्रोमैन के खिलाफ समरस्लैम पीपीवी एक मैच की मांग करने के बाद केविन को इसकी इजाजत तुरंत मिल गई। दिलचस्प बात यह थी कि समरस्लैम में होने वाले इस मुकाबले में स्ट्रोमैन का मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट दाव पर होगा। अफवाहे आने लगीं थी कि स्ट्रोमैन अपना मनी इन द बैंक शायद हार सकते हैं। वहीं कुछ एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह सिर्फ इन दोनों की स्टोरीलाइन को आगे खींचने के लिए किया गया। इस बात को नहीं नकार सकते कि ओवंस एक बहुत अच्छे हील रैसलर हैं और रॉ का टॉप हील बनने के लिए उन्हें मनी इन द बैंक की सख्त जरूरत है। आइये जानते हैं 3 तरीको के बारे में जिनसे स्ट्रोमैन अपने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को हार सकते हैं।
#3 केविन ओवंस की साफ जीत
स्ट्रोमैन जैसे खतरनाक रैसलर को हराना भले ही ओवंस के लिए बेहद मुश्किल हो। लेकिन प्राइजफाइटर के लिए यह काम नामुमकिन नहीं होगा। ओवंस के बड़े-बड़े स्टार्स के ऊपर जीत दर्ज की है और हो सकता है कि समरस्लैम में वह स्ट्रोमैन के ऊपर साफ जीत दर्ज करें। हालांकि ऐसा होने की संभवना बेहद कम है लेकिन WWE फैंस की उमीदो से अलग करने के लिए ही जानी जाती है।
#2 खुद को ही डिसक्वालीफाई कर लें स्ट्रोमैन
स्ट्रोमैन अपने गुस्से को काबू नहीं कर पाते हैं जिसके कारण वह अपने कई मुकाबले हार चुके हैं। हाल ही में वह एक्सट्रीम रूल्स में हुए स्टील केज मैच के दौरान अपने आप को हरवा बैठे थे, जब उन्होंने ओवंस को केज के ऊपर से नीचे फेंक दिया था। समरस्लैम में केविन ओवंस स्ट्रोमैन को गुस्सा दिला सकते हैं और ऐसे में पूरी संभावना है कि स्ट्रोमैन इस बार भी अपने आप को डिसक्वालीफाई कर बैठें।
#1 जिंदर महल आकर ओवंस की मदद करें
पिछले हफ्ते रॉ में जिंदर महल और ब्रॉन स्ट्रोमैन का आमना-सामना हुआ और यह मैच शुरू ही हुआ था और फिर अचानक से ओवंस आते हैं और स्ट्रोमैन के मनी इन द बैंक को ले जाने की कोशिश करते हैं। स्ट्रोमैन उनके पीछे-पीछे भागते हैं और उन्हें उनका ब्रीफकेस तो मिल जाता है लेकिन वह काउंट आउट के कारण मैच को हार जाते हैं। जिंदर महल एक हील रैसलर हैं और वह समरस्लैम में केविन की मदद कर सकते हैं क्योंकि रॉ में उन्हें ओवंस की बदौलत ही स्ट्रोमैन के खिलाफ जीत मिली थी। ऐसा हो सकता है कि समरस्लैम में जिंदर महल मैच के दौरान दखल दें और ओवंस मैच जीत जाएं।