#1 जिंदर महल आकर ओवंस की मदद करें
पिछले हफ्ते रॉ में जिंदर महल और ब्रॉन स्ट्रोमैन का आमना-सामना हुआ और यह मैच शुरू ही हुआ था और फिर अचानक से ओवंस आते हैं और स्ट्रोमैन के मनी इन द बैंक को ले जाने की कोशिश करते हैं। स्ट्रोमैन उनके पीछे-पीछे भागते हैं और उन्हें उनका ब्रीफकेस तो मिल जाता है लेकिन वह काउंट आउट के कारण मैच को हार जाते हैं। जिंदर महल एक हील रैसलर हैं और वह समरस्लैम में केविन की मदद कर सकते हैं क्योंकि रॉ में उन्हें ओवंस की बदौलत ही स्ट्रोमैन के खिलाफ जीत मिली थी। ऐसा हो सकता है कि समरस्लैम में जिंदर महल मैच के दौरान दखल दें और ओवंस मैच जीत जाएं।
Edited by Staff Editor