समरस्लैम में कुल 9 मेन रोस्टर चैंपियनशिप्स डिफेंड की जाएंगी जिनमें रॉ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस एक दूसरे से लड़ेंगे, जबकि इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डॉल्फ ज़िगलर का मुकाबला सैथ रॉलिंस से होगा, तो वहीँ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए बी-टीम का मुकाबला रिवाइवल से होगा, और वहीँ रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा ब्लिस का मुकाबला रोंडा राउजी से होगा। वहीँ स्मैकडाउन से एजे स्टाइल्स का मुकाबला समोआ जो से WWE चैंपियनशिप के लिए होगा तो ब्लजिन ब्रदर्स का मुकाबला न्यू डे से होगा, और यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए शिंस्के नाकामुरा का मुकाबला जैफ हार्डी से होगा तो वहीँ कार्मेला का मुकाबला शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच से होगा। इसके साथ ही ड्रू गुलक का मुकाबला सैड्रिक एलैक्जेंडर से क्रूज़रवेट चैंपियनशिप के लिए होगा, जबकि बगैर चैंपियनशिप वाले दो मैच भी इस शो में होंगे, जिनमें ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला केविन ओवंस के साथ मनी इन द बैंक ब्रीफकेस के लिए होगा, और डेनियल ब्रायन का मुकाबला द मिज़ से होगा। इस आर्टिकल में हम उन 5 टाइटल्स की बात करेंगे जो इस शो में अपना चैंपियन बदल सकते हैं:
5. WWE चैंपियनशिप
280+ दिनों से चल रही एजे स्टाइल्स की टाइटल बादशाहत की शुरुआत इंग्लैंड में जिंदर महल को हराने के साथ शुरु हुई थी। इस दौरान उन्होंने केविन ओवंस, जॉन सीना, सैमी ज़ेन, शिंस्के नाकामुरा और रुसेव के साथ-साथ जॉन सीना, डॉल्फ ज़िगलर और बैरन कॉर्बिन जैसे सुपरस्टार्स को हराया है। इसलिए समोआ जो अगर एजे स्टाइल्स को हराकर अगले WWE चैंपियन बन जाएं तो हैरान होने की ज़रूरत नहीं।
4. इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप
डीन एम्ब्रोज़ का आना सैथ रॉलिंस के लिए अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी, लेकिन इस चैंपियनशिप का स्तर पिछले कुछ समय में क़ाफी अच्छा हुआ है, और अगर इस शो में सैथ रॉलिंस टाइटल जीत जाएं तो भी कमाल है और अगर डीन एम्ब्रोज़ की वजह से वो इस टाइटल को हार जाएं तो एक नई कहानी की शुरुआत होगी, जो कि एक अच्छी बात है।
3. रॉ टैग टीम चैंपियनशिप
रिवाइवल का काम काफी अच्छा रहा है और बी-टीम भी काफी अच्छा काम कर रही है लेकिन ये मुमकिन है कि कम्पनी हमें एक नए टैग टीम चैंपियन दे दे, जिसकी वजह से रॉ के टैग टीम डिवीज़न को वो स्थिरता मिले जिसकी उसे ज़रूरत है और ये ना केवल ब्रैंड बल्कि कम्पनी के लिए भी अच्छा रहेगा, क्योंकि बी-टीम का गिमिक अच्छा था, लेकिन रिवाइवल से उसे काफी अच्छी कहानियाँ और नए फिउड्स मिलेंगे।
2. यूनिवर्सल चैंपियनशिप
UFC जाने को तैयार ब्रॉक लैसनर को इस बार टाइटल हारने के लिए हेमन से धोखा मिलेगा या फिर रोमन रेंस उन्हें क्लीयर रूप से हराएंगे, ये देखना दिलचस्प होगा। एक तरफ कम्पनी रोमन रेंस को पुश कर रही है और वहीँ ये बात लगभग तय है कि इस बार पिछले 4 महीने में तीसरी बार टाइटल के लिए लड़ रहे ये दोनों मैच में कुछ धमाल करेंगे ताकि रोमन रेंस टाइटल जीत सकें।
1. रॉ विमेंस चैंपियनशिप
रोंडा राउजी इस शो में एक बेबीफेस की तरह जा रही हैं और फैंस ये उम्मीद कर रहे हैं कि वो इस शो में टाइटल जीतें। ये एक अच्छा फैसला होगा क्योंकि उसकी वजह से हमें उनके साशा बैंक्स, बेली जैसी महिला रैसलर्स से फिउड देखने को मिलेंगे, और उसकी वजह से हमें कुछ बेहद अच्छी कहानियाँ देखने को मिलेंगी। एलेक्सा ब्लिस एक ज़बरदस्त चैंपियन हैं, लेकिन रोंडा राउजी को चैंपियन बनाना एक सही फैसला होगा। लेखक: डैनी हार्ट; अनुवादक: अमित शुक्ला