3. रॉ टैग टीम चैंपियनशिप
रिवाइवल का काम काफी अच्छा रहा है और बी-टीम भी काफी अच्छा काम कर रही है लेकिन ये मुमकिन है कि कम्पनी हमें एक नए टैग टीम चैंपियन दे दे, जिसकी वजह से रॉ के टैग टीम डिवीज़न को वो स्थिरता मिले जिसकी उसे ज़रूरत है और ये ना केवल ब्रैंड बल्कि कम्पनी के लिए भी अच्छा रहेगा, क्योंकि बी-टीम का गिमिक अच्छा था, लेकिन रिवाइवल से उसे काफी अच्छी कहानियाँ और नए फिउड्स मिलेंगे।
Edited by Staff Editor