WWE का अब कोई भी पीपीवी सिर्फ एक ब्रांड के लिए नहीं होगा और यह बात WWE की राइटिंग टीम के लिए काफी अच्छी है। समरस्लैम से पहले अब केवल दो पीपीवी बचे हैं और वह मनी इन द बैंक और एक्सट्रीम रूल्स है। WWE की राइटिंग टीम कुछ समय पहले तक काफी प्रेशर में थी, जब उन्हें ब्रांड स्पेसिफिक इवेंट्स को डील करना पड़ता था। रैसलमेनिया और ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल एक दूसरे के काफी आस-पास थे। लेकिन अब यह सब चीजें हट चुकी हैं। आइए जानें ऐसे 6 मुकाबलों के बारे में जिन्हें समरस्लैम 2018 में होना चाहिए।
#1 एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो
समोआ जो का एजे स्टाइल्स को बैकलैश से पहले की स्मैकडाउन में डिस्टर्ब करना उन लोगों के लिए एक सपने जैसा था, जिन्होंने ROH और TNA में इन दोनों रैसलर्स को फॉलो किया हो। कुछ सालों पहले एजे स्टाइल्स और समोआ जो का WWE में होना और एक बड़े रैसलर की तरह उन्हें ट्रीट किया जाना एक सपने जैसा होता। लेकिन अब यह सपना हकीकत बन चुका है और ऐसा मानते हुए कि नाकामुरा मनी इन द बैंक में एजे स्टाइल्स को हरा देंगे और एजे स्टाइल्स एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले री-मैच को भी हार जायेंगे। स्टाइल्स को समरस्लैम के लिए एक दुश्मनी की जरूरत होगी और यहीं पर जो आएंगे। जो को अभी तक स्मैकडाउन में एक अच्छी स्टोरी नहीं मिली है और एजे स्टाइल्स के साथ इनकी फिउड काफी अच्छी साबित हो सकती है।
#2 कर्ट एंगल बनाम ट्रिपल एच
इन दोनों ने एक-दूसरे का सामना रैसलमेनिया 34 में एक मिक्स्ड टैग टीम मैच में किया था। हालांकि यह मैच का इन दोनों के बारे में नहीं था बल्कि वह रोंडा राउसी के इन-रिंग डैब्यू के बारे में था। अगर WWE इन दोनों का समरस्लैम में मैच करवाती है तब इनकी स्टोरी अपने आप अच्छी होती जाएगी। एंगल ने यह साबित किया है कि वह कुछ और मुकाबले लड़ सकते हैं और उन्हें समरस्लैम जैसे बड़े इवेंट के लिए बचाए रखना काफी अच्छा होगा।
#3 असुका बनाम शार्लेट फ्लेयर (WWE स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप)
असुका का मैच रैसलमेनिया 34 के शानदार मुकाबलों में से एक था। यह बात कहना सही होगा कि असुका मनी इन द बैंक में कार्मेला को हराकर स्मैकडाउन लाइव की विमेंस चैंपियनशिप जीत लेंगी और अपने टाइटल को समरस्लैम तक अपने पास रखेंगी। शार्लेट फ्लेयर को इस मैच में डालना काफी अच्छा होगा क्योंकि शार्लेट इकलौती रैसलर हैं जिन्होंने असुका को सिंगल्स मैच में पिन किया है।
#4 जॉन सीना बनाम शिंस्के नाकामुरा (WWE चैंपियनशिप)
जॉन सीना कुछ समय से WWE के लिए फुल टाइम रैसलर के रूप में काम नही कर रहे हैं। वह आते हैं कुछ मुकाबले लड़ते हैं और कुछ महीनों के लिए गायब हो जाते हैं। इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि जॉन सीना, रिक फ्लेयर के 16 बार चैंपियनशिप जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और यह किसी बड़े स्टेज में होने वाला है, शायद समरस्लैम। यह दोनों पहले भी एक दूसरे का मुकाबला कर चुके हैं और सब जानते हैं कि यह दोनों फिर से एक शानदार मुकाबला लड़ सकते हैं।
#5 द मिज़ बनाम डेनियल ब्रायन
कुछ समय पहले तक इन दोनों का मैच नामुमकिन लग रहा था लेकिन ब्रायन की इन रिंग वापसी के बाद इन दोनों का मैच अब हो सकता है। ऐसा लगता है कि WWE समरस्लैम तक रुक रही है ताकि इन दोनों के बीच एक मैच करवाया जा सके। ब्रायन और मिज़ के शानदार इन रिंग वर्क के कारण हमें एक शानदार मैच मिल जाएगा।
#6 सैथ रॉलिन्स बनाम ब्रॉक लैसनर (टाइटल बनाम टाइटल)
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि सैथ रॉलिन्स पिछले कुछ महीनों में काफी ज्यादा मशहूर हो चुके हैं। यह एक संयोग नहीं है कि रॉलिंस ने RAW में लैसनर और उनके पार्ट टाइम शैड्यूल के बारे में बात की थी। रॉलिंस को अपने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को ड्रॉप करने की जरूरत नहीं है। वह लैसनर को एक टाइटल बनाम टाइटल मैच में भी फेस कर सकते हैं जैसा कि उन्होंने 3 साल पहले जॉन सीना को किया था। रॉलिन्स में वह सभी खूबियां है जिससे वह एक टॉप गाए बन सकते हैं। लेखक- अक्षय थिमैया अनुवादक- ईशान शर्मा