#2 कर्ट एंगल बनाम ट्रिपल एच
इन दोनों ने एक-दूसरे का सामना रैसलमेनिया 34 में एक मिक्स्ड टैग टीम मैच में किया था। हालांकि यह मैच का इन दोनों के बारे में नहीं था बल्कि वह रोंडा राउसी के इन-रिंग डैब्यू के बारे में था। अगर WWE इन दोनों का समरस्लैम में मैच करवाती है तब इनकी स्टोरी अपने आप अच्छी होती जाएगी। एंगल ने यह साबित किया है कि वह कुछ और मुकाबले लड़ सकते हैं और उन्हें समरस्लैम जैसे बड़े इवेंट के लिए बचाए रखना काफी अच्छा होगा।
Edited by Staff Editor