1, बुरी बात: काफी लंबा शो
समरस्लैम पीपीवी लगभग 6 घंटे तक चला और फैंस के लिए इतने लंबे समय तक शो के साथ जुड़े रहना मुश्किल हो जाता है। NXT टेकओवर भी इतना लंबा नहीं था, जिसके कारण फैंस को उसमें काफी मजा आयाा। इसकी एक वजह यह भी थी कि शो ज्यादा लंबा नहीं था। WWE को फैंस का ध्यान रखते हुए शो को इतना लंबा नहीं रखना चाहिए।
Edited by Staff Editor