WWE समरस्लैम 2018 का सबसे बड़ा मैच कंपनी द्वारा बुक किया जा चुका है। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। जाहिर सी बात है कि जिस मैच में रोमन रेंस और लैसनर जैसे बड़े सुपरस्टार्स हों, वो मेन इवेंट में ही होगा। द बिग डॉग ने रॉ में बॉबी लैश्ले को मात देकर समरस्लैम का टिकट कटाया है। रैसलिंग के जानकार और WWE यूनिवर्स इस मैच को लेकर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं और वो अब तक सोच भी चुके होंगे कि इस मैच में कौन विनर बनकर निकलेगा। कंपनी के लैजेंड द बिग शो ने रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर के मैच को लेकर द बिग डॉग का समर्थन किया है। बिग शो का मानना है कि इस मैच में रोमन रेंस विजेता बनकर निकलेंगे। "अभी तक जो कुछ भी हुआ है, उन सभी चीज़ों को मद्देनजर रखते हुए रोमन रेंस के चांस काफी बढ़ जाते हैं। रोमन रेंस कभी हार नहीं मानते और उन्होंने बहुत सारे रैसलरों से मार खाई है। उनकी जगह कोई और होता तो शायद रैसलिंग ही छोड़ चुका होता। रेंस के पास वो सारी काबिलियत मौजूद हैं, जोकि एक लॉकर रूम लीडर में होनी चाहिए। रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर को ऐसी टक्कर देंगे जिसके बारे में लैसनर ने सोचा भी नहीं होगा।"
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच की दुश्मनी काफी पुरानी है। रैसलमेनिया 31 के मेन इवेंट मैच में सैथ रॉलिंस द्वारा किए गए कैश-इन की वजह से ये अधूरी रह गई थी। वहीं रैसलमेनिया 34 में लैसनर ने साफ तरीके से रोमन को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच में रोमन रेंस पर लैसनर ने सिर पर कई वार किए थे, जिसके वजह से रोमन रेंस का पूरा मुंह खून से लथपथ हो गया था। इसके बाद ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल पीपीवी में भी रोमन रेंस को हार का सामना करना पड़ा था।